Google Willow Chip क्या है? Quantum Computing मतलब क्या? 25 सालों तक न सलजने वाली समस्या 5 मिनट में सुलजा देगा.

Google Quantum Chip यह है गूगल विकसित की हूई चिप जिसका नाम है Willow जो सुपर कंप्यूटर की स्पीड से कई गुना तेज है। इस चिप को लेकर कंपनी ने दावा किया है Willow में 105 क्यूबिट्स हैं, जो कठीण से कठीण गणित को 5 मिनट में सुलजा सकता है। इस चिप की लॉन्चिंग का ऐलान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है। साथ ही एलन मस्क ने भी इसमें अपनी रुची दिखाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 सालों तक न सलजने वाली समस्या 5 मिनट सुलजा देगा

Google Quantum Chip Willow: गूगलने Quantum Computing Willow चिप का आकर्षण किया है। अभी अस्तित्व में होने वाले दुनिया के सुपर कम्प्युटर को जो गणना सॉल्व्ह करने के लिए 10 सेफ्टीलीयन मतलब 1 के आगे 25 झिरो लगाने पडेंगे इतना समय लगेगा वही गणना यह Willow चिप 5 मिनिट में सोल्व करेगा ऐसा दावा गुगल ने किया है। क्वांटम कम्प्युटिंग क्षेत्र की यह सबसे ज्यादा बडी खोज है, इसे अब तक तयार होने वाले सुपरफास्ट कम्प्युटरस् प्रोसेसर से अधीक बेहतरीन माना जा रहा है।

इसे लेकर सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिससे एलन मस्क भी अपनी रुची दिखाते हुये नजर आ रहे हैं। इस चिप की वजह से पैरेलल यूनिवर्स और मल्टीवर्स जैसे कॉन्सेप्ट पर भी चर्चा होने लगी है। गूगल में भविष्य में ये चिप बहुत कुछ बदल सकता है।

क्वांटम कम्प्युटिंग क्या है?

क्वांटम मतलब क्या? The Smallest or unit of Something Especially Energy भौतिकी में मौलिक कण सिद्धांतों का उपयोग करके एक शक्तिशाली कंप्यूटर बनाने का प्रयास इतना शक्तिशाली कम्प्युटर जिसका हम विचार भी नही कर सकते। यह क्वांटम कम्प्युटर कैसे दिखता है? चल य देखते है।

अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बायडन का फोटो IBM के क्वांटम कम्प्युटर के साथ वायरल हुआ था। उनके अचंबा रूप के कारण क्यूकी यह हमेशा के कम्प्युटर बहुत अलग देखता है। इसकी आकार एक ऑक्टोपस जैसा है। इसको Cryostate बहुत ज्यादा थंडी जगह मतलब 15 millikelvin = -258.15 °C पर रखा जाता है। 

क्वांटम Bit

Google Willow Chip

क्वांटम कम्प्युटर का बेसिक युनिट है क्युबिट  (QUBIT) मतलब क्वांटम कम्प्युटर बिट यह बीड हमेशा के बिट्स जैसे 0 या 1 नहीं होते है। हर एक क्युबिट 0 और 1 दोन्ही हो सकते है। क्वांटम कम्प्युटर के क्युबिट्स एक दुसरे से Interact होते है। इस वजे से अधिक जानकारी स्टोअर करणे अधिक गती से प्रोसेस किया जा सकता है। क्वांटम कम्प्युटर बनाने के लिए Trapped Icons, Photos or Atoms का इस्तेमाल हो सकता है।

इस सुपरफास्ट Willow चिप का उपयोग क्या होने वाला है?

इससे अधिक कठीण उलझी हुई चीजे समझ मे आ सकती है। पहिले भौतिक शास्त्र के समीकरण सुलझने के लिए साधन नही थे अब इस Willow चिप से समीकरण सूलज ने में मदत हो सकती है।

इसका फहायदा कहा हो सकता है?

  1. क्वांटम कम्प्युटर Willow चिप के वजहसे नवीनतम ड्रग मॉलिक्युल मतलब औषधे शोधणे वाले संशोधन को बडावा मिल सकता है।
  2. अधिक अच्छे इलेक्ट्रिक कार की बॅटरी से लेकर अनु भट्टीयों तक इसकी मदत हो सकती है ऐसा Google के इंजीनियरिंग विभाग के उपाध्यक्ष हार्टमट नेव्हेन ने बोला है।

पर इस क्वांटम कंप्यूटर का इस्तेमाल गलत चीजो पर करने का डर है। जैसे अपने ऑनलाईन ट्रांजेक्शन, चॅट मेसेजेस और अन्या सेन्सिटिव्ह डेटा सुरक्षित रखने के लिए RSA एनक्रीप्शन किया जाता है। सुपर कम्प्युटर या नॉर्मल कम्प्युटर में इसका एनक्रीप्शन अंतर जोडा नही जा सकता। लेकिन क्वांटम कंप्यूटर का इस्तेमाल एनक्रीप्शन जोडणे के लिए हो सकता है।

फिलहाल इसका इस्तेमाल किसी भी ॲप्लीकेश के लिए नही होने वाला है। इसमे दुनिया की समस्या सुलजांनी की क्षमता इस क्वांटम कंप्यूटर में आने तक कई साल और अर्बो डॉलर लग सकते है। फिर भी नॉर्मल कम्प्युटर या सुपर कम्प्युटर की यह क्वांटम कंप्यूटर जगह ले पाएगा ऐसा तज्ञ को नही लगता है।

Leave a Comment

Index