Vivo X200 Series Vivo के X200 सीरीज का लाँच चीन में हो गया है। Vivo स्मार्टफोन युजर्स के लिए एक बडी खुशखबर है जीसे सुनकर फैंस बहुत खुश होंगे। Vivo अपने फैंस के लिए जल्द ही भारत सहित ग्लोबल मार्केट में Vivo X200 Series को लाँच करणे जा रहा है। Vivo ने फिलहाल फोन को चीन में लाँच किया है। कंपनी ने दावा किया है भारत में फोन इस महिने यानी नवंबर के अंत तक लाँच किया जाएगा। ये स्मार्टफोन 5,800mAh Battery और Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आता है।
Vivo X200 Launch Date
Vivo X200 अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा जो फ्लैगशिप सिरीज मे पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार Vivo X200 के बारें में 91 Mobails को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से सूचना मिली है कि कंपनी नवंबर महीने के अंत या फिर दिसंबर के शुरुआती दिनों में Vivo X200 series को भारत में लॉन्च कर देगी। लीक्स के मुताबिक वीवो Vivo X200 को ग्लोबल मार्केट में 22 नवंबर को लॉन्च करेगी। फिलहाल सीरीज़ में लाए जाने वाले फोन मॉडल की जानकारी नहीं मिली है।
Vivo X200 Price
12GB Ram + 256GB Storege – ₹ 51,010
12GB Ram + 512GB Storege – ₹55,750
16GB Ram + 512GB Storege – ₹59,320
16GB Ram + 1TB वर्जन – ₹65,250
Vivo कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज को अपने होम मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत ₹65,000 से अधिक हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है Vivo X200 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर मिल सकता है। जो की टेक जगत का पावरफुल प्रोसेसर है सहित 1TB तक का स्टोअरजे मिल सकता है। हालांकि कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कंपनी सीरीज के तीनों मॉडल्स को पेश कर सकती है।
Vivo X200 Specification.
Vivo X200 में Android बेस पर बनाया गया अब तक का सबसे मोस्ट पावरफुल प्रोसेसर चिपसेट दिया जाएगा। Vivo Malaysia ने फोन का टीजर सोशल मीडिया में टीज करना शुरू कर दिया है। इससे पता चला है स्मार्टफोन में लेटेस्ट चिपसेट MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ लाँच होने वाला पहला फोन है।
Camera
बताया जा रहा है ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ तीनों ही कैमरे 50MP के ही होंगे। इसमें 50MP का 1/1.56-इंच Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लगा है। साथ ही, प्रो ऑप्शन में OIS वाला 50MP LYT-818 प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल झूम क्षमता के साथ लॉन्च हो सकता है।
इसमे खास बात यह है की सेल्फी और व्हिडिओ कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है। Upcoming Vivo X200 स्मार्टफोन में HDR, Aotufocus, 4K video, Dolby Vision और Dual View Video के साथ Google Lens जैसे फीचर्स मिल सकते है।
Baterry
Vivo X200 में 5,800mAh baterry दिए जाणे की लीक सामने आइ है। Vivo X200 में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है।
IP Rating: Vivo X200 को IP68+IP69 पानी और धूल से सुरक्षा वाली रेटिंग है।
Also Read: Redmi A4 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 20 नवंबर को होगा लाँच, किंमत 10 हजार रुपये से भी कम