Toyota Urban Cruiser टोयोटा एक ऐसी कार हे जो पहली EV टोयोटा अर्बन क्रूजर नाम से अगले साल 2025 में तिसरी तिमाही मे युनायटेड किंगडम में लॉन्च होगी। टोयोटा ने इसको मारुति ई-विटारा ट्विन के रूप में रिवील किया है। टोयोटा ने इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन-स्पेक अर्बन क्रूजर ईवी को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन पिछले साल पेश किया गया था।
टोयोटा इस इलेक्ट्रिक कार की जनवरी में 2025 ब्रुसेल्स मोटर शो से अपनी शुरुआत करेगी। इसके बाद यह 2025 के अंत तक भारत आ सकती है। इस में फीचर्स के साथ काफी तगडा परफॉर्मन्स मिलेगा। इसकी कीमत 24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर दिखने मे जितने स्मार्ट है उतना ही शानदार इसका मायलेज है। यह टाटा कर्व EV, MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV को टक्कर देगी।
टोयोटा अर्बन क्रुजर फिचर्स
इस गाडी के रियर स्टाइलिंग डिजाइन में अर्बन क्रूजर ई-विटारा के साथ काफी हद तक मिलता है। रियर साइ़ड की तरफ टोयोटा की नई ‘बॉर्न-ईवी’ में कॉन्सेप्ट की टेल-लाइट्स और रूफ स्पॉइलर है। इसकी लंबाई (4,285 मिमी) को 15mm और चौड़ाई (1,800 मिमी) को 20mm कम किया गया है, जबकी इसकी ऊंचाई को 20mm बढ़ाया मतलब 1,640mm हो गया है। व्हीलबेस की लंबाई 2,700mm ही रख्खी है। जहा तक लग रहा है यह डायमेंशन अर्बन क्रूजर ईवी को ई-विटारा से थोड़ा बड़ा बनाते हैं।
बॅटरी और रेंज
बैटरी पैक विकल्पों, मोटर्स और स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म तक टोयोटा ई-एसयूवी ई-विटारा के साथ पेश करती है। अर्बन क्रूजर 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल्स ऑप्शन के साथ शामिल है। छोटे बैटरी वाली अर्बन क्रूजर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं बडे बैटरी पैक फ्रंट मोटर वैरिएंट 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
अब इंतजार हुआ खत्म Yamaha RX100, 225cc Engine के साथ होगी लाँच और कीमत सिर्फ इतनी
बैटरी | 49kWh, 61kWh |
---|---|
रेंज | 550km (एक्सपेक्टेड) |
इंजन | परमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर |
ड्राइव ऑप्शन | 2 व्हील ड्राइव, 4 व्हील ड्राइव |
पावर | 142hp (फ्रंट व्हील ड्राइव, 49kWh), 172hp (फ्रंट व्हील ड्राइव, 61kWh), 181hp (ऑल व्हील ड्राइव, 61kWh) |
टॉर्क | 189Nm (फ्रंट व्हील ड्राइव), 300Nm (ऑल व्हील ड्राइव) |
इंटीरियर और फीचर्स
Toyota Urban Cruiser में वो सबकुछ है, जो आजकल की मॉडर्न गाड़ियों में होना चाहिए। बाकी केबिन का हिस्सा फिचर्स से सजा है लेयर्ड डैशबोर्ड, सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्रश एल्युमिनियम, ब्रश एल्युमिनियम, स्क्वैरिश एसी वेंट और ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। जिसमें डैशबोर्ड लेआउट 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है।
इसमें वर्टिकल ओरिएंटेड AC वेंट्स के चारों ओर ग्लॉस ब्लैक टच और 2-स्पोक फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें फिक्स्ड ग्लासरूफ, JBL साउंड सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीटें ही वायरलेस फोन चार्जर और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो फीचर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
जापानी ब्रांड ने यह दावा हूए कहा है कि ईवी की रियर सीटें 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन के साथ रिक्लाइनिंग फंक्शन और स्लाइडिंग के साथ आएंगी। ADAS के साथ 360-डिग्री कैमरा सेफ्टी के लिए अर्बन क्रूजर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। जिसमें प्री-कोलिजन सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल हैं।