तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह ने पिछले 34 दिनों से खाना नहीं खाया है। गुरुचरण सिंह फाइनेंशियल गंभीर परिस्थिती से गुजर रहे हैं। और उनपर एक करोड़ के ज्यादा का कर्ज है। एक्टर ने बताया है कि मेरे पे कूछ पेमेंटस् है जो मे दिलं से चुकाना चाहताहू।
Gurucharan Sing TMKOC Career: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेमस एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी 22 अप्रैल, 2024 को लापता हो गए थे। वे 25 दिन थे लापता फिर 18 मई को अपने घर लौटे। गुरुचरण सिंह घर लौट तो आए हैं लेकिन, उनकी जिंदगी में तकलीफें उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं। महीनों बाद सिद्धार्थ कानन को इंटरव्ह्यू में खुद एक्टर ने ये बताया है कि वे फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं। उन्होने अपने दोस्तों से लगभग 55-60 लाख रुपये का उधार लिया है और बैंक और ईएमआई से कर्ज लिया है वो भी लगभग 55-60 लाख रुपये का है तो इस वक्त मेरे ऊपर लगभग 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है।
उन्होंने कहा- आर्थिक तंगी की वजह से व लीक्विड डाइट पर हैं। “आज 34वां दिन है और मैंने खाना नहीं खाया है। कुछ जगह मैं खा लेता हूं जैसे गुरु जी का आश्रम है वहां जाता हूं, वहा हर सोमवार को जाता हूं क्योंकि सोमवार को वहां समोसाया ब्रेड पकोड़ा यासाथ में चाय या मीठा मिलता है।’
तारक मेहता के एक्टर ‘सोढ़ी’ 4 दिन से लापता हैं पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस, फैंस परेशान
1.2 करोड़ रुपए कर्ज की वजह गुरूचन बोले
गुरुचरण सिंह ने आगे कहा- ऐसी अफवाहें थीं कि गुरुचरण इसलिए गायब हो गए थे क्योंकी उनके के ऊपर इतना बडा कर था। पिंकविला के इंटरव्यू में उनोहणे कहा “मैं इसलिए गायब नहीं हुआ था क्योंकि मैं कर्ज में था या कर्ज चुकाने में असमर्थ था। कर्ज तो मुझपर आज भी है और नियत मेरी अच्छी है।” इसलिए मे दिल से कर्ज चुकाना चाहता हु। ‘4 साल हो गए हैं, 4 साल से मैं बहुत सारे काम करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने अलग-अलग चीजें, बिजनेस और सब कुछ करने की कोशिश की है। पर मुझे सब में नाकामी मिली है। मैंने पिछले चार सालों में सिर्फ असफलता ही देखी है। अब मैं थक गया हूं और अब मुझे कुछ कमाई करनी चाहिए।
TMOKC में मिली शोहरत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह ने इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का लढाई झगडे के मामले ऐसा कुछ किरदार निभाकर हर घर पहचान बनाई। लेकिन बाद में उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी को ये रोल दे दिया गया। फैन्स को उम्मीद थी गुरुचरित्र को फिरसे शो मे लिया जायेगा। हालाकी की की ऐसा नहीं हो पाया।