Suzuki Recall: सुझुकी ने वापस बुलाए 4 लाख से जादा वाहन वापस, कहीं आपके मोटारसायकल में भी ये समस्या तो नही?

Suzuki Recall: सुझुकी ने वापस बुलाए 4 लाख से जादा वाहन वापस, कहीं आपके मोटारसायकल में भी ये समस्या तो नही?  जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने अपने चार लाख वाहनों को वापस बुलाया है। कंपनी ने Suzuki Access Avenis के साथ Burgman Street साथ कई और मॉडल्‍स को Recall किया है। अगर आपके पास भी कोई Suzuki स्कूटर है, तो ये खबर आपके काम की है। सुझुकी टू व्हीलर रिकॉल (Suzuki Two-Wheelers Recall)  किन वाहनो के लीए जारी किया है। वो हम इस लेख में बता रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या कीए है टू-व्हीलर्स के रिकॉल:  रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने खराबी के बारें में जानकारी मिलने के बाद देशभर में अपने चार लाख वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है। रिपोर्ट की मानें तो वाहनों को दोषपूर्ण हाई-टेंशन कॉर्ड इग्निशन कॉइल से जुड़े कुछ समस्याओं के कारण 4 लाख वाहन वापस बुलाए जा रहा है।

Suzuki Recall
                          Suzuki Recall

 

 Maruti Suzuki Dzire आ रही है मार्केट में तांडव मचाने, सिर्फ 6.20 लाख रूपये कीमत में

भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता संघ (SIAM) की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, Access की 263788 यूनिट्स, 72025 यूनिट्स Burgman और 52578 यूनिट्स Avenis स्‍कूटर शामिल हैं।

किन वाहनों के लिए जारी हुआ Recall

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से कई वाहनों के लिए Suzuki Recall को जारी किया गया है। उनमें Suzuki Access, Avenis, Burgman Street को हाल ही में भारत में नए कलर स्कीम के साथ अपग्रेड किया गया था। इसमे शामील वाहन के आंकडे Access के 263788 यूनिट्स, 72025 यूनिट्स Burgman street और 52578 यूनिट्स Avenis स्‍कूटर के शामिल हैं।

क्‍या है खराबी

कहीं आपके मोटारसायकल में भी ये समस्या तो नही?जिन स्‍कूटर्स को कंपनी ने वापस बुलाया है। Suzuki के मुताबिक इन टू-व्हीलर्स के हाई-टेंशन कॉर्ड को ड्राइंग आवश्यकताओं के अनुसार डिजाइन नहीं किया गया है, जिससे तार में दरार और टूटने की समस्‍या आ रही है। इस कारण स्‍कूटर को स्‍टार्ट करने में भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, जब टूटा हुआ हाई टेंशन कॉर्ड पानी के संपर्क में आता है, तो वाहन का स्पीड सेंसर और थ्रॉटल पोजिशन सेंसर लीक हुए इग्निशन आउटपुट से हानी हो सकते हैं। इसलिये Suzuki Recall जारी किया गया है।

 

V-स्टॉम 800DE को भी वापस बुलाया गया है

 

2024 Suzuki V-STROM 800 Adventure Motorcycle

 

स्‍कूटर्स के साथ-साथ कंपनी की ओर से अपनी V-Strom 800DE को भी वा‍पस बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल 67 यूनिट्स को टायर में खराबी के कारण वापस बुलाया गया है। समय के साथ, टायर का रबर कमजोर हो सकता है, जिससे दरारें पड़ सकती हैं। इन समस्याओं को रोकने के लिए, नियमित रूप से कंपनी नें वाहन वापस बुला लीया है। ऐसे में कंपनी ने प्रभावित V-Strom 800DE बाइक के टायरों को फ्री में बदलने का फैसला लिया है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम में जाना होगा। 

कब बनी हैं यूनिट्स

वी-स्ट्रॉम 800 डीई भारत में असेंबल की गई है, जिसमें जापान से आयातित हिस्से, जैसे टायर शामिल हैं। अगर कोई हिस्सा दोषपूर्ण पाया जाता है, तो कंपनी उसे मुफ्त में बदल देती है। सुजुकी भारत और अमेरिका में भी यह सेवा दे सकती है। 5 मई 2023 से 23 अप्रैल 2024 के बीच बने मॉडल्स उपलब्ध है।

घर बेठे परेशानी होगी दूर

कंपनी ने कहा है कि अगर चेकिंग के दौरान किसी यूनिट में कोई खामी पाई जाती है, तो उसे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज लिए ठीक कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Index