Samsung M55 5G Launch Date in India: हो चुका है Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च जाने तगडे फिचर्स और कीमत

Samsung M55 Launch
___________Samsung M55 Launch___________

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Samsung M55 5G Launch Date in India:
सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy M15 5G के साथ Samsung Galaxy M55 5G भी लॉन्च कर दिया है. Samsung की तरफ से आ गया है. Samsung M55 5G सैमसंग ने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी थी. इसे कुछ दिन पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया था. और आज 8 एप्रिल को 12 बजें फोन लॉन्च हो गया है. Samsung Galaxy M55 5G को कंपनीने तगडे फीचर्स के साथ पेश किया है.

Samsung M55 5G Launch Date in India

Samsung M55 5G अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए पेश है सॅमसंग का लेटेस्ट फोन Samsung M55 5G. इस लेटेस्ट फोन मे आपको एक से बढकर एक फीचर्स मिलेंगे.
Samsung M55 5G को लेकर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी.
यह फोन आज यानी 8 एप्रिल को 12 बजे इंडिया मे लाँच हो गया है. इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Denim Black और Light Green में पेश किया है.
Samsung M55 5G Specification
_______Samsung M55 5G Specification_______

Samsung M55 5G Specification

फोन को Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया गया है. इतना ही नहीं सेल्फी क्लिक करने के लिए यह फोन 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है.
Samsung M55 5G फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Denim Black और Light Green में पेश किया है.
फोन 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ लाया गया है, डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन पिक्सल और रिफ्रेश रेट के साथ लाई है. इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी 45 wh चार्जर देखने का मिलता है.

 

आइए जल्दी से इस फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल पर एक नजर डाल लें.

Samsung M55 5G Display

फोन को कंपनी 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है.

Samsung M55 5G Display
_______Samsung M55 5G Display________

Samsung M55 5G Battery & Charger

Samsung M55 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी साइज और 45W Charging Support फीचर के साथ लाई है। जो की 52 मिनट के आसपास चार्ज होगा.

Samsung M55 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन को 50MP मेन वाइड एंगल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया गया है और खास बात ये है फोन 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

Samsung M55 5G Processor

Samsung के इस फोन को कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया है.

Samsung M55 5G Ram & Storage

Samsung M55 5G के इस फ़ोन को फास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए फोन को कंपनी ने 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया है.

Samsung M55 5G Price

8GB + 128GB = 26,999

8GB + 256GB = 29,999

12GB + 256GB = 32,999

Samsung M55 5G Colour

इस सैमसंग फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन Denim Black और Light Green में खरीद सकेंगे.

ये भी पडे: Oppo A3 Pro 5G Launch Date in India: आ रहा है पावरफुल कॅमेरा के साथ

 

Leave a Comment

Index