Poco C75 5G की लाँच तारीख की खबर निकल कर आई थी, कंपनी अपना पावरफुल 5G स्मार्टफोन 17 दिसंबर लाँच किया है। ब्रांड की ओर से लो बजट स्मार्टफोन POCO M7 Pro और POCO C75 5G को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इसमें Poco C75 5G की कीमत अनाउन्स से पहले सामने आई थी। यह अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन होगा जिसकी कीमत ₹8,000 रुपये होगी।
Poco का यह फोन लॉन्च के बाद अब तक के सबसे सस्ते 5G फोन्स के लिस्ट में नंबर 1 पे शामिल होने की काबिलयत रखता है। Poco की माइक्रोसाइट प्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जहां इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। फोन की भारत में पहली सेल 19 दिसंबर को होगी। फ़ोन का डिज़ाइन काफी दमदार और फीचर्स काफी शानदार होने वाला है।
Poco C75 5G Price
Poco C75 5G के लाईव्ह प्रोमोशनल पोस्टर के जरिये इसके प्राइस सेग्मेंट की जानकारी मिली थी। फ्लीपकार्ड पोस्टर के जरीए Poco ने जरूर बताया है कि इस फोन की कीमत 8 हजार रुपए से कम होगी। यानी मोबाईल की सेल 7,999 रुपए से शूरू होनेवाली है। इस फोन में 4GB RAM दि गई है।
Poco C75 5G Specification
Redmi A4 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 20 नवंबर को होगा लाँच, किंमत 10 हजार रुपये से भी कम
Processor: Poco C75 में Helio G81-Ultra Powerfull Processor पर लाँच किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर और छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं। इसके अलावा Mali-G52 MC2 की GPU भी फ़ोन में दिया है।
Display: Poco अपकमिंग स्मार्टफोन में बढे साइज का एक 6.88″ इंच की Dot Drop Display दिया गया है जिसकी Resolution 1640-720 और 260 pixel density ppi है। 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के और Screen-to-body ratio 89.7% साथ ही 600Nits सब्राइटनेस, blue light प्रोटेक्शन और फोन Black, Gold और Green Colour ऑप्शन में लाँच होगा।
Camera: फोटोग्राफी लोवर्स के लिए POCO C75 5G काफी दमदार है, इसमें डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। रियर में 1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony Sensors का Primary कैमरा होगा जिसके साथ बहुत सारे फोटोग्राफी का मोड जैसे Movei Camera, HDR mode, Night mode, Portrait mode, Slow Motion, Sitkar, 50MP mode, Time-lapse मोड दिए जाऐंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लव्हर्स के लिए इसमें 13MP का Front / Selfie Camera दिया गया है।
Battery: Poco C75 5G में 5160mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 18W fast charging Support भी मिलता है। USB Type-C port केबल देखने को मिलता है।
Ram or Storege: POCO C75 5G 4GB रैम मेमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 4GB रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी भी देखणे को मिल रहा है। यानी 4GB फिजिकल रैम और 4GB वचुर्अल रैम मिलकर इसे 8GB RAM पॉवरफूल परफॉर्मन्स प्रदान करेगा। साथ ही 64GB स्टोरेज मिला है।