Panchayat Season 3 Plot Leak: ‘पंचायत 3’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, ‘फुलेरा’ में नए सचिव, त्रिपाठी जी का होगा ट्रांसफर?

Panchayat session 3

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Panchayat Season 3 Plot Leak:

2020 में वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी थी। इस सीरीज की कहानी एक गांव की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने दर्शकों को दिल थाम कर देखने पर मजबूर कर दिया। 2022 में आए दूसरे सीजन ने भी दर्शकों को बांधे रखा। और अब, Panchayat Season 3 नए धमाकों के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है, जो दर्शकों को चौंका देगा।

‘हम सब कहीं ना कहीं नाच ही तो रहे हैं सचिव जी.’ ‘जब शादी होगा, बच्चा होगा और 20 हजार में घर चलाना पड़ेगा तब आप भी शराबी बन जाइएगा…’ जैसे शानदार डायलॉग्स से सजी ‘पंचायत 2’ के बाद आप भी ‘पंचायत 3’ का इंतजार कर रहे हैं, तो खबर आपके लिए है।

Contants

  1. Panchayat session 3 Plot Leak- नये सचिव फुलेरा गाँव में आयेंगे

  2.  Panchayat session 3 में सचिव का ट्रान्सफर कहां ?

  3. Panchayat session 3 Release date – कब रिलीज होगी “पंचायत 3”?

Panchayat Season 3 Plot Leak – नये सचिव फुलेरा गांव आयेंगे

पिछले सीजन में तो सचिव की कुर्सी गंवाने की धमकी मिली थी, मगर इस बार किस्मत गंभीर हो गई है। उसी बेइज्जती वाले गांव फुलेरा में अब वही गंभीर गणेश सचिव बनने जा रहा है।

हाल ही में अमेजन प्राइम के इवेंट में ‘पंचायत 3’ की एक खास झलक देखने को मिली और इसमें कहानी के प्लॉट में एक बड़े ट्विस्ट का हिंट है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नए सीजन में मेकर्स बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. सीजन 3 में सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का ट्रांसफर एक अलग गांव में कर दिया जाएगा. फुलेरा गांव के नए पंचायत सचिव की जगह ‘गजब बेइज्जती है’ फेम गणेश का किरदार निभाने वाले आसिफ खान लेंगे।

खैर, अब वही दामाद गणेश फुलेरा का नया सचिव बनने को तैयार है। शादी के वक्त हुई बेइज्जती और ससुराल वालों की दिक्कतें… सब भुलाकर इस बार वो सत्ता संभालने आ रहा है।

‘Panchayat Season 3’ में सचिव का ट्रांसफर कहां?

पंचायत 3 के टीजर में फुलेरा के सबके प्यारे सचिव जी, अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह अब फुलेरा की जनता को एक नया सचिव मिलेगा, वो कोई और नहीं बल्कि अभिषेक के दामाद, गंभीर गणेश होंगे।

ये गणेश वही हैं जिन्होंने कभी फुलेरा में अपनी शादी में “गजब बेइज्जती” महसूस की थी। लेकिन अब ये वक्त बदल चुका है।

पंचायत सीजन 3 में फुलेरा के दर्शकों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा। अभिषेक के ट्रांसफर के बाद, उनकी जगह लेने वाले कोई बाहरी नहीं बल्कि फुलेरा के ही रहने वाले, गंभीर गणेश हैं। ये वही गणेश हैं जो रावीना (श्रीकांत वर्मा की बेटी) के पति हैं, जिनकी शादी में ही उन्हें “गजब बेइज्जती” सहनी पड़ी थी।

अब देखना ये है कि फुलेरा का नया ग्राम सेवक, गणेश, गांव के लोगों के साथ तालमेल बिठा पाएगा या नहीं? खासकर जब सामना करना पड़ेगा फुलेरा की तूफानी सरपंच मंजू देवी (नीना गुप्ता), उनके पति ब्रजभूषण दुबे (रघुवीर यादव), पंचायत सदस्य प्रह्लाद (फैसल मालिक) और विकास (चंदन रॉय) जैसे लोगों से।

https://twitter.com/humor_right/status/1771141824817545372?t=WI08Zt7t_F7RPDJ56aRR4Q&s=19

‘पंचायत सीजन 3’ के टीजर में क्या है?

‘पंचायत सीजन 3’ के टीजर में दिखाया गया है कि फुलेरा की जनता के फेवरेट सचिव जी अभिषेक का ट्रांसफर एक अलग गांव में कर दिया गया है। इस बीच, गणेश फुलेरा में ग्राम पंचायत में ‘सचिव’ बनकर आते हैं. गणेश की शादी फुलेरा निवासी परमेश्वर (श्रीकांत वर्मा) की बेटी रवीना से हुई है, लेकिन इस दौरान उसे काफी शिकायते हुई थी. अब शो में सरपंच मंजू देवी (नीना गुप्ता), उनके पति बृज भूषण दुबे (रघुबीर यादव), प्रह्लाद (फैसल मलिक) और विकास (चंदन रॉय) के साथ गणेश का इक्वेशन कैसा बैठती है ये देखना दिलचस्प रहेगा।

.Panchayat Season 3 Release Date – कब स्ट्रीम होगी ‘पंचायत 3’?

पंचायत वेब सीरीज़ के दीवाने बहुत समय से इंतज़ार कर रहे हैं सीजन 3 का। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सीजन इसी साल के अंत तक रिलीज़ हो सकता है, हालांकि अभी तक इसका कोई ट्रेलर सामने नहीं आया है। मगर, पंचायत में इस बार आने वाले किसी बड़े ट्विस्ट की चर्चाओं ने दर्शकों के बीच ज़बरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।

Leave a Comment