NTR 31: शेर की दहाड़ के साथ कन्नड़ एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे एनटीआर, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

NTR 31: अब देवरा के बाद जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म एनटीआर 31 में नजर आएंगे. इस फिल्म एक्ट्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NTR 31

NTR 31: हांलही में रिलीज कोरातला शिवा की निर्देशित ‘देवरा’ फिल्म में धमाल मचाने के बाद एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म एनटीआर 31 में दस्तक दे चुके हैं. जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की आने वाली फिल्म NTR 31 के ऐलान बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म रिलीज के बारें में बडा अपडेट सामने निकलकर आया है. जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की ‘एनटीआर 31’ 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों दस्तक देगी.

NTR 31 की शूटिंग कब शुरु होगी?

साऊथ मूवी इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील प्रसिद्ध दिग्गज दो नाम है. इन दो शेरों के फिल्म NTR 31 की शूटिंग शेड्यूल की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2024 में शुरू हो गई है. cine josh की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कई महीनों से चल रहा है. अब जल्द ही एक्टर कन्नड़ एक्ट्रेस रुकमणी वसंत के साथ रोमांटीक होते हुए दिखेंगे. हालांकि, इस बात पर अभी तक मेकर्स से कोई ऑफिशल अपडेट नहीं आई है.

Singham Again Trailer:  40 सेकंड में दिखा डाला 13 साल का सफर ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर, Rohit Shetty ने कर दिया फाइनल

Upcoming Bollywood Movies in October: इस सप्ताह ट्रेलर, कैलेंडर और 7 बड़ी फिल्मों का कहर, कलाकारों के साथ रिलीज होने वाली नई फिल्में

कब रिलीज होगी NTR 31?

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील के ‘एनटीआर 31’ फिल्म रिलीज डेट मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल X ( ट्विटर) अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहां है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनने वाली है, मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इस बार, धरती हिलेगी उनके राज में. एनटीआर नील 9 जनवरी 2026 को धरती पर कदम रखेंगे.”

जूनियर एनटीआर का वर्क फ्रंट

एनटीआर अभी हाल ही में देवरा: पार्ट 1 फिल्म में वह जबरदस्त एक्षण करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म में एनटीआर के अलावा सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं. इस फिल्म के बाद एक्टर अयान मुखर्जी की वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ और प्रशांत नील की सालार पार्ट 2 में भी नजर आएंगे.

 

 

 

Leave a Comment