Motorola Edge 50 Pro 5G Launch Date in India:
Motorola ने अपना तगडा अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। पानी और धूल से बचाव करने वाली IP68 रेटिंग, डिवाइस में यूजर्स को वेगन लेदर बैक पैनल डिजाइन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 125 वॉट फास्ट चार्जिंग, 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग, 12 जीबी रैम, 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज जैसे कई फीचर मिल रहे हैं। रॅम 1TB तक आइए, आगे फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन डिटेल जानते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 5G Launch Date in India
Motorola Edge 50 Pro 5G अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन Edge 50 Pro 5G आपके लिये पेश है। लेटेस्ट फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं। यह फोन आज यानी 3 अप्रेल 2024 को 12 बजे लॉन्च हो गया है।
Motorola Edge 50 Pro 5G Specification
Runs Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन Gen 3 प्रोसेसर इस फोन मे काफी सारे सॉफ्टवेअर ॲड कर दिये है, फोन को चोप कर के लाईट जल जाते हे, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा एसीटेट फिनिश के साथ मून लाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और सिलिकॉन वेगन लेदर फिनिश के साथ ब्लैक ब्यूटी, 50MP ट्रिपल कैमरा- 50MP फ्रंट कैमरा, फोन में यूजर्स को दमदार 5000mAh की बैटरी 125W फास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है।
Feature Specification
Display 6.7-inch pOLED
Processor Snapdragon 7 Gen 3
Rear Camer 50MP Triple
Front Camera 50MP
Fast Charging 125W
Wireless Charging 50W
Wireless Power Share 10W
Operating System Android 14
User Interface Hello UI
Motorola Edge 50 Pro 5G Battery & Charger
फोन में यूजर्स को दमदार 5000mAh की बैटरी दी जा रही है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए ब्रांड ने 125W फास्ट चार्जिंग का उपयोग किया है और और फोन में 50वॉट टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग की पावर भी है। दोनों हे मोड से स्मार्टफोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा किसी अन्य फोन को चार्ज करने के लिए 10वॉट वायरलेस पावर शेयरिंग भी है। बता दें कि फोन के 8GB रैम ऑप्शन में 68वॉट फास्ट चार्जिंग और 12जीबी रैम में 125वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
Motorola Edge 50 Pro 5G Display
Motorola Edge 50 Pro 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का 1.5k 3डी कर्व pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000निट्स तक पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गमट दी गई है। और सबसे खास बात डिवाइस में आंखों की सुरक्षा के लिए SGS तकनीक दी गई है। जिसकी मदद से ब्लू लाइट एमिशन से बचाव होता है।
Motorola Edge 50 Pro 5G Processor
Motorola Edge 50 Pro 5G फोन को ब्रांड पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो की यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। इसमें यूजर्स को बढ़िया 2.63GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड का मजा मिलता है। इसके साथ AI का उपयोग भी किया गया है।
Motorola Edge 50 Pro 5G Camera
मोटोरोला ऐज 50 प्रो को बेहद खास बनाता है इसका कैमरा क्योंकि इसमें ब्रांड ने शानदार लेंस का उपयोग किया है। डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है। जिसमें OIS वाला f/1.9 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 13MP +मैक्रो लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी निकालने वाले यूजर्स के लिए खास 50MP का फ्रंट कैमरा है।
Motorola Edge 50 Pro 5G Ram & storage
Motorola के साथ इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज शामिल है।
डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और टॉप मॉडल की 35,999 रुपये रखी गई है।
फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, मोटरोला वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट पर 9 अप्रैल से शुरू होगी।
1 thought on “Motorola Edge 50 Pro 5G 12जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स”