Miss India (2024) Nikita Porwala: निकिता पोरवाल बनी मिस इंडिया, कहां बचपन से थी इच्छा

Miss India (2024) Nikita Porwala: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने 24 साल में फेमिना मिस इंडिया 2024 विजेता का खिताब जीत लिया है। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश दिया। उन्हें कहानी सूनना और भावुकता का काफी शौक है, निकिता अभी तक 60 से अधिक नाटक में अभिनय कर चुकी हैं। कहां बचपन से थी इच्छा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Miss India Nikita Porwala…..

मध्य प्रदेश की रहने वालीं निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता है। निकिता उज्जैन की रहने वाली है और उन्होंने बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। हालांकि अब फेमिना मिस इंडिया 2024 बनने पर उन्होंने कहा ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार निकिता ने प्रतियोगिता के दौरान बताया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन को बहुत पसंद करती हैं। 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरूआत की और अब वो संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने का सपना देखती हैं।

Miss India (2024) Nikita Porwala

 

TV एंकर रह चुकी हैं निकिता

फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर निकिता पोरवाल एक टीवी एंकर भी रह चुकी हैं। निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया बनने के पहले से ही एक अभिनेत्री के तौर पर काम कर रही थी। निकिता ने एक एंकर के तौर पर काम करना शुरू किया, क्योंकि उन्हे कहानी सूनना और भावुकता का काफी शौक है। निकिता ने करीब 60 से ज्यादा ड्रामा में काम किया है। उन्होंने कभी सीता तो कभी मोहिनी का रोल निभाकर फैंस का दिल जीता है। चाहे फिर वनवास वाली सादा कपड़ों में सीता का किरदार हो, या फिर स्वर्ग लोक की सबसे सुंदर अप्सरा में से एक मोहिनी। दोनों लूक में निकिता एक अनोखें अंदाज में अपने आप को खूबसुरत काबीलें में दिखाती है।

जल्द ही रिलीज की जाएगी  फिल्म

Miss India निकिता पोरवाल एक अभिनेत्री भी हैं। साथ ही वह फिचर फिल्म का हिस्सा रही हैं। इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है, ये फिल्म जल्द ही भारत में भी रिलीज की जाएगी। निकिता ने अपनी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं निकिता

मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतने वालीं निकिता पोरवाल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। अपनी तस्वीरें निकिता प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर निकिता के छह हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। निकिता ने इतनी कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब निकिता कई लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं।

Also Read: Deepika Padukone Upcoming Movies 2024: काफी बडी है लिस्ट दीपिका के किरदारों का तहलका 

Leave a Comment

Index