Jiohotstar.com Domain: दिल्ली जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप्स का मर्जर होने की खबरे सामने आई है. Jio और Disney+hostel के मर्जर के बारें में चर्चा चल रही है, इसी दोरान दिल्ली में रहने वाले एक ऐप डेवलपर ने पढ़ाई के लिए पैसा कमाने का एक अनोखा तरीका निकाला है. ऐप डेवलपर रिलायन्स को कहा तुम मेरे Cambridge University का फीस देदो में तुम्हे ए डोमेन दे दूंगा.
Jio और Disney+ Hotstar का मर्जर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और Walt Disney के Star India का मर्जर इस साल के अंत तक हो सकता है. इस मर्जर के बाद भारत में सबसे बड़ी मीडिया और इंटरटेनमेंट कंपनी खड़ी होगी, जिसकी वैल्यू 8.5 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. Disney+ Hotstar और JioCinema के संभावित मर्जर की खबरें बढ़ रही हैं, ब्रांडिंग को लेकर चर्चाएं भी तेज हो रही हैं। डेवलपर को उम्मीद है कि उनका डोमेन नाम रिलायंस की रीब्रांडिंग योजनाओं के साथ मिल सकता है. इससे एक बात साफ पता चल रही है कि इस शख्स को दोनों ही कंपनियों के बीच मर्जर को लेकर काफी उम्मीद है.
Also Read: Adar Poonawalla ने Karan Johar के धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी हासिल की.
कौन है वो जीसने डोमेन रजिस्टर किया
Mukesh Ambani जो एशिया के सबसे धनवान व्यक्ती है. एक बंदे ने उनको ही किया Domain offer और मागें 1cr दरसल बात ये है. दिल्ली Cambridge University के एक ऐप डेवलपर 24 October 2024 को https://Jiohotstar.com नाम से डोमेन रजिस्टर किया है और इस ऐप डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के लिए एक लेटर लिखा उस लेटर उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज को Domain खरीदने के लीए offer किया जिसका कीमत 1 करोड रुपये रखा गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ऐप डेवलपर ने लीखा लेटर
दिल्ली में रहने वाले इस ऐप डेवलपर ने फिलहाल अपना नाम दुनिया से छिपाकर रखा है, इसलिए इस शख्स ने लेटर में अपने साइन के जगह ड्रीमर लिखा है. डेवलपर ने लीखा Jio Hotstar का मर्जर करती है, तो उस डोमेन का नाम JioHotstar हो सकता है. इसके बाद मेंने इस डोमेन को चेक किया, जो उपलब्ध था और मेने उसे खरीद लिया.