IQOO 13: भारत में कब होगा लॉन्च? जानिए फोन की पूरी जानकारी.

iQOO 13 Launch Date in India

जीसका iQOO के युजर्स को था इंतजार जीसके लीए वो थे बेकरार ओ घडी आगई। iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। iQOO 13 फोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च (iQOO 13 launch date in india) होने के साथ कंपनी ने बताया है कि इस iQOO फोन मे बेहतरीन बॅटरी पॅक मिलने वाला है। iQOO 13 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IQOO 13 Launch Date in India
IQOO 13 Launch Date in India

 

 

 

iQOO 13 Launch Date in India

iQOO 3 दिसंबर को इंडिया में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसमे सबसे ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 13 इंडिया में लॉन्च होगा। iQOO ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पे पोस्ट करके भारत में iQOO 13 के लॉन्च डेट की टाइमलाइन का खुलासा किया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दिसंबर के महीने में 3 तरीख को लॉन्च किया जाएगा।

iQOO 13 Specification 

Display : iQOO 13 में 3168 X 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.82-इंच की 2के फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है।

Performance : iQOO 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। iQOO 13 एंड्रॉयड 15 आधारित OriginOS 5 पर पेश किया गया है।

Camera : फोटोग्राफी के लीए शानदार ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX921 OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX816 telephoto लेंस मिलता है। इसके अलावा फ्रंट सेल्फी लेने का शौक रखते हैं तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फ कैमरा मिलेगा।

Battery : iQOO 13 6100mAh की बैटरी की साथ लांच हो सकता है जो silicon anode टेक्नोलॉजी पर बनी है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 120WaH का फास्ट चार्जर दिय है।

iQOO 13 Price 

इस मोबाइल की कीमत तकरीबन 47,200 रुपये से शुरू होती है और 61,400 रुपये तक जाती है। iQOO 13 भारत में 52,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

Vivo V50 Launch Date, Specification & Price in India: साल के अंत में हो सकता हैं लांच दमदार फ़ोन कीमत बस इतनी

Leave a Comment