I Phone Event: आज दिखेगी आयफोन की झलक iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max, भारत मे कीमत इतनी

iPhone 16 Event: आज यूजर्स के लिए आज  बेहद खुशी का दिन है। क्यूकी आज iPhone 16 सिरीज लॉन्च होने वाली है। भारतीय घड़ीनुसार रात 10:30 Apple आईफोन 16 लॉन्च इवेंट की शुरुआत होगी। यह इवेंट कैलिफोर्निया के एपल क्यूपर्टिनो पार्क में आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कहां से देखें लाइव इवेंट

एप्पल का इव्हेंट और लाईव्ह स्ट्रीमिंग कहा से देख सकेंगे। इस इवेंट को आर एपल की वेबसाइट, युट्युब और ऐप्पल टीवी ऐप पर लाइव देख सकते हैं। YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Apple के चैनल पर जाना होगा।

पूरे स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा रहा है Infinix Hot 50 5G दमदार फीचर्स वाला पतला 5G स्मार्टफोन कीमत बस इतनी

चार मॉडल में हो सकती है iPhone 16 लॉन्च

सामने आये जानकारी के अनुसार आयफोन 16 सिरीज में चार मॉडेल होंगे। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max। आईफोन 16 सीरीज iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। इन सभी हैंडसेट में न्यू A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। वही आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro चिपसेट लगे होंगे।

I Phone

 

भारत में कितनी होगी iPhone 16 की कीमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, i Phone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर मानी जा रही है। इसकी कीमत भारत में करीब 66,300 रुपये हो सकती है।  i Phone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानी 74,600 रुपये हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को कंफर्म नहीं किया है।

 

 

Leave a Comment