BSNL 4G Available: आप सभी को पता ही है जब से प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने हांली मे अपने रिचार्ज प्लान मे बढ़ोतरी की है. इस कारण जनता BSNL को लेकर काफी चर्चा में चल रही है. सोशल मीडिया पर बी बीएसएनल को लेकर काफी ट्रेंड भी वायरल हुए हैं. जियो और एअरटेल के तरफ से रिचार्ज प्लान मेहंगे होने के बाद जनता बीएसएनल के तरफ आकर्षित होणे लगी है. प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बडते रिचार्ज प्लान को देख कर बीएसएनल के साथ लाखों यूजर्स अपने जियो और एअरटेल के सीम कार्ड को बीएसएनल में पोर्ट कर रहे है.
हालहीं मे बीएसएनल में बडती ग्रहकों की संख्या देख कर सरकार ने टाटा कंपनी के साथ हाथ मिलाया है. अब टाटा कंपनी ने बीएसएनल के टॉवर को सभी क्षेत्रों में 4G नेटवर्क सेवा के साथ काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं वहीं अधिकतर राज्यों में बीएसएनल का 4G नेटवर्क शुरू भी हो गया है.
BSNL 4G AVAILABLE
अगर आप अभी बीएसएनएल के साथ जुड़ना चाहते हैं या बीएसएनएल की सिम का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो आपके लीए बड़ी खुशखबरी होने वाली है क्योंकि बीएसएनल के द्वारा कई राज्यों में BSNL 4G नेटवर्क का विस्तार सेवा शुरू कर रहा है. शुरुआत तमिलनाडु के तिरुवल्लवर जिले से शुरूआत किया गया पंजाब ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा , हिमाचल प्रदेश में कुल 6000 कुल टॉवर लगाए गए है.
Read More: PMEGP Aadhar Lone Yojana 2024: सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगा 20 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगें बीएसएनएल 4G इंटरनेट
भारत की सरकारी बीएसएनएल टेलिकॉम कंपनी टाटा कंपनी के साथ हाथ मिलाने के बाद BSNL 4G Available सेवाओं का विस्तार करना शुरू हो गया है. जब की कंपनी का उद्देश्य है सभी बीएसएनल यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट और अच्छी नेटवर्क सुविधा मिले. लगातार प्रयास कर रही कंपनी शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी 4G टावर स्थापित करने पर लगीं रही हैं. जीस क्षेत्र मे कम नेटवर्क स्पीड की समस्या का सामना पडता था उस क्षेत्र मे 4G नेटवर्क का संचालन का तेजी से बढेगा.
भारत में कितने टावर लगाने का रखा है लक्ष्य
ताजा खबरों के मुताबिक वर्तमान समय में BSNL 4G द्वारा पूरे देश में लगभग 12000 से अधिक 4G टॉवर लगाई जा चुके हैं. वही कंपनी का लक्ष्य है कि पूरे भारत में 1 लाख से अधिक 4G टॉवर स्थापित किया जाए. कंपनी का कहना है कि यह लक्ष्य 2025 तक पूरा हो जाएगा. आप अगर बीएसएनएल की ग्राहक बनना चाहते हैं तो आसानी से अपनी सिम कार्ड को पोर्ट कर सकते है.