Box Office Collection Report कार्तिक आर्यन की भुल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्मन्स कर रही है। दोनो ही फिल्में दिवाली के मोके पर रिलिज होने के कारण इन दोनो ही फिल्में अभी competition में है। सिंघम अगेन ने 10 दिनों में 2.. करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकी दिवाली पर कॉम्पिटिशन में भूल भुलैया 3 थी। आइए देखते है फिल्मों ने Box Office Collection अब तक कितना बनाया है।
1 नवंबर दीवाली के खास मौके पर अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हूई थी। रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म ने रिलीज डे पर ही जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म में अर्जुन कपूर जहां विलेन के रोल में नजर आए थे तो वहीं कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह नजर आए है जबकि चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का कैमियो देखने को मिला है।
फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 173 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 13वें दिन इसने लगभग 3.50 करोड़ रुपये और जुड़ दिए है। Indiayn Box Office पर सिंघम अगेन की कुल कमाई अब 217.65 करोड़ रुपये हो चुकी है।
सिंघम अगेन का विकली, डेली ग्राफ
अबतक सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 217.65 करोड का किया है।
Day/Week
Box Office Collection
Week 1 Total
173 करोड़
Day 8
8 करोड़
Day 9
12.25 करोड़
Day 10
13.5 करोड़
Day 11
4.25 करोड़
Day 12
3.50 करोड़
Day 13
3.15 करोड़
Bhoole Bhoolaya Box Office Collection
भूल भुलैया 3 ने कमाए इतने करोड
1 नवंबर दीवाली के खास दिन पर सिंघम अगेन के साथ भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। निर्देशक अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी का जादू एक बार फिर से भूल भुलैया 3 के जरिए फैंस पर हो गया है। पहले हप्ते सिंघम अगेन को कड़ी टक्कर देने के बाद, हॉरर-कॉमेडी ने एक बार फिर से कार्तिक आर्यन की मूवी ने हैरान करने वाला कारोबार किया है 13वें दिन भूल भूलैया 3 ने 3.85 करोड़ कमाए। बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ को पार करने के साथ ही भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने कमाई का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर भूल भुलैया 3 फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 158.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 13वें दिन इसने लगभग 3.85 करोड़ रुपये और जुड़ दिए है। Indiayn Box Office पर सिंघम अगेन की कुल कमाई अब 212.10 करोड़ रुपये हो चुकी है।
भूल भुलैया 3 का विकली, डेली ग्राफ
अबतक भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 212.10 करोड का किया है।