Apple Store in India: भारत में 4 शहरों में खुले Apple Store, क्या है सच्चाई?

Apple Store in India: Apple ने अब भारत में एक नहीं बल्की 4 और नये स्टोर खोलने का ऐलान किया है। Apple कंपनी 4 शहरों में Apple Store खोलने की तयारी में है। Apple कंपनी का i Phone काफी चर्चे में है तभी एक और खबर सामने आई है। भारत में मुंबई में एक Apple Store है। साथ ही Apple मुंबई में एक और स्टोर खोलने की योजना भी बना रहा है। एप्पल अपने ये अपकमिंग स्टोर बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में खुलने की खबर निकल कर आ रही है क्या है सच्चाई इस पोस्ट में जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 Apple Store in India 

Apple iPhone’s की दुनिया की जानी-मानी पसंदीदा कंपनी है। इसी वजह iphone युजर्स को देखते हुए एप्पल ने अब भारत में चार और नए स्टोर खोलने का फैसला किया है। इतना ही नहीं – Apple ने इस बात का भी ऐलान किया है कि कंपनी जल्द ही Made in India iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी लाँच करने वाली है।

Apple Store in India

 

Apple Store in India: किन 4 शहरों में खुल रहे हैं एप्पल स्टोर?

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऍपल के दिल्ली और मुंबई में पहले दो फ्लैगशिप आउटलेट्स की भारी सफलता के बाद, टेक दिग्गज ने यह फैसला लिया है। ऐप्पल चार और शहर में अपने स्टोर खोल रहा है। कंपनी के नए स्टोर्स के डेवलपमेंट की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी अगले साल 2025 में चार नए स्टोर्स को खोल सकती है।

और पडे: अमेरिका मे i Phone 15 Pro Max की कीमत कितनी, भारत से सस्ती या महंगा

iPhone 16 सिरीज भारत में बनेगा 

Apple ने अभी बीते कुछ समय में iphone 16 और iphone 16 Pro Max को भारत में लाँच किया है, Apple अब भारत में पूरे iPhone 16 लाइनअप का प्रोडक्शन कर रहा है। इसके अलावा कंपनी इन iPhone’s को चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट करने की भी प्लानिंग कर रही है। पहले Apple भारत में केवल पुराने iPhone मॉडल बनाता था, अब वे अपने लेटेस्ट और सबसे प्रीमियम डिवाइस को भी शामिल कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, Apple इन डिवाइसों को बनाने के लिए फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ पार्टनरशिप कर रहा है।

और पडे: Lava Agni 3 5g Price: 2 एमोलेड डिस्प्ले वाला Lava स्मार्टफोन, Price भी हुई कन्फर्म

 

 

Leave a Comment