Ajay Devgan Box Office Record: अजय दवगन के बॉलीवूड करियर को 34 साल हो गए है. इन 34 सालों में अभिनेता ने कुल मिलाकर 94 फिल्में की है. इनमें से कई बहुचर्चित फिल्में साबित हुई है. इनमें उनकी कितनी फिल्में हिट रहीं और कितनी फ्लॉप हुईं, जनीए यहां.
Ajay Devgan Box Office Record
Ajay Devgan की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इन दिनो बडी चर्चा में चल रही है. फिल्म थिएटर में रिलीज होने से पहले दर्शकों को ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर का काफी इंटजार है. उनकी यह फिल्म दिवाली के शुभ महूर्त पर 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
हम बात कर रहे है अजय देवगन के फिल्म करियर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारें में आखिर उन्होंने अब तक कितनी फिल्में की हैं, और उनमें से उनकी कितनी फिल्में हिट रही और कितनी फ्लॉप हो गई रिपोर्ट के अनुसार 90 में से आधि फिल्में एवरेज या सेमी-हिट साबित हुईं.
34 सालों में कितनी हिट कितनी फ्लॉप?
अजय देवगन ने पहली फिल्म 1991 ‘फूल और कांटे’ बॉलीवूड करियर की शुरुआत की थी. इस तरह उनको बॉलीवूड मूवी इंडस्ट्री में 34 साल हो गए हैं. एक्टर ने सालों के लंबे फिल्मी करियर में अब तक कुल 94 फिल्में की हैं. इन फिल्मों में से उनकी सिर्फ 20 फिल्में हिट या सुपरहिट रही हैं और 44 फिल्में फ्लॉप रहीं वही बाकी की फिल्में एवरेज या सेमी-हिट साबित हुईं.
अजय देवगन की पहली हुई थी सुपरहिट
बात करें साल 1991 की फिल्म ‘फूल और कांटे’ तो यह अजय देवगन की करियर की पहली फिल्म थी. इसके बाद उनकी दुसरी फिल्म ‘जिगर’ (1992) में आईं थी और ये भी हिट रही. अजय देवगन की तीसरी फिल्म ‘बेदर्दी’ फ्लॉप हो गई. हालांकि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और कई बॉक्स ऑफिस पर एवरेज भी रही.