AI आधारित नए चिपसेट के साथ आ सकता है Apple का अपकमिंग Mac लाइनअप, जानीये जरूरी डिटेल

ऐप्पल इस साल के आखिर में या साल 2025 के शुरुआत में अपने नए लैपटॉप को लॉन्च कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक नई रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि Apple अपने पूरी Mac लाइनअप को Apple AI-आधारित M4 प्रोसेसर की एक नई सीरीज के साथ पेश करेगा. बता दें कि इस नए लाइनअप को इस साल के अंत में और 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. इसमें iMacs 14-इंच MacBook Pro और अन्य डिवाइस को पेश किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं.

बता दें कि M3-चिप से लैस कंप्यूटर पिछले अक्टूबर में जारी किए गए थे. दुनिया भर में करोड़ों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रांड एपल लगातार अपने लेटेस्ट आईफोन लेकर आता है. इस बार आईफोन 16 के लॉन्च को लेकर काफी चर्चा में है. और Apple AI-आधारित M4 प्रोसेसर की एक नई सीरीज के साथ अपने पूरी Mac लाइनअप को नया रूप देने की तैयारी कर रहा है.

M4 Processor Mac Line-up
________M4 Processor Mac Line-up

M4 प्रोसेसर Mac लाइनअप

  • आपको बता दें कि M3 डिवाइस को पिछले अक्टूबर में ही पेश किया गया था. Apple को अपने M4-आधारित डिवाइस को जारी करने में बहुत समय लगने की उम्मीद नहीं है.
  • Apple के AI के साथ मार्केट में आने से पहले माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे प्रतिस्पर्धियों से पीछे माना जाता है.
  • इससे तकनीकी दिग्गज को अपने प्रोडक्ट इकोसिस्टम में AI क्षमताओं को इटीग्रेट करने के लिए प्रेरित किया गया है.

कब हो सकता है लॉन्च

  • M4 मैक का रोलआउट इस साल के अंत में या साल 2025 की शुरुआत तक होने की उम्मीद है. लेकिन इस साल के अंत से पहले, हम 14-इंच मैकबुक प्रो, आईमैक देख सकते हैं.
  • ऐप्पल, एम4 संचालित 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर मॉडल ला सकता है. वहीं साल के बीच में, मैक स्टूडियो को देखा जा सकेगा.
  • M4 चिप लाइनअप को macOS के अगले वर्जन के साथ सहजता से एकीकृत किया जाएगा, जिसका जून में Apple के वार्षिक डेवलपर सभागृह में पेश किया जाएगा।
  • आपको बता दे एपल अपनेमैक डेस्कटॉप के लिए मेमोरी सपोर्ट को भी बढ़ाने की योजना बना रहा है. हार्डवेयर की बात करें तो कंपनी इस बार मेमोरी सपोर्ट बढ़ा सकती हैं. हाई-एंड Mac डेस्टकटॉप में 512GB RAM का ऑप्शन मिल सकता है, जो फिलहाल 192GB का है.

Leave a Comment