- भारतीय बाजार की प्रमुख स्पोर्ट्स वाहन कंपनी Kawasaki की सोर्ट्स बाइक्स अपने तेज रफ्तार के लिए जाने जाती है|इस कारण भारत मे बाइक्स की डिमांड हमेशा रहती है|हम आपको शानदार sport bike Kawasaki Ninja 500 की जानकारी देंगे जिसमे Kawasaki Ninja 500 price, features and top speed की जानकारी देंगे|
Kawasaki Ninja 500
Kawasaki Ninja 500 जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार वह भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार और स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन है|कावासाकी निंजा 500 स्पोर्ट्स बाइक एक प्रीमियम लुक और तेज रफ़्तार के लिए जानी जाते है|महत्वपूर्ण बात ये है कि इसकी कीमत पुराने वर्जन Ninja 400 के बराबर ही है।
Kawasaki Ninja 500 Price
2024 Kawasaki Ninja 500 को आप 5.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते है|कावासाकी स्पोर्टस् बाईक सेगमेंट में अच्छा नियंत्रण बनाने के लिए हमेशा कोशिश करता है |Kawasaki Ninja 500 इस सेगमेंट में Yamaha YZF-R3, Aprilia RS 457 और KTM RC 390 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स टक्कर देती है|
Kawasaki Ninja 500 Engine
नई कावसाकी निंजा 500 में 451cc पावर लिक्विड कूल्ड, पॅरेलेल-ट्वीन इंजन मिलता है|6,000 आरपीएम पर 42.6 एनएम पर अधिक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।जिससे निंजा 500 टॉप गियर में भी कम स्पीड में आराम से राइड कर सकती है। ये बाइक 9 हज़ार RPM पर 45HP तक की पॉवर हासिल कर सकती है। इसमें ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है|
Kawasaki Ninja 500 Specification
Kawasaki के फीचर्स काफी अलग और बेहतर है| निंजा 500 के फीचर्स की बात करे तो इसमेंबाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। निंजा 500 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स ABS और रियर में एक मोनोशॉक ABS मिलता है,जो की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 310 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी रियर डिस्क से आती है। अन्य विशेषताओं में कावासाकी इंटेलिजेंट प्रॉक्सिमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।
Kawasaki Ninja 500 Fuel Tank
बड़ी फ्युल टॅंक आवश्यक है|जब लंबे दूरीयाँ यात्रा को जा रहै हों|तो बडे फ्युल टॅंक की आवश्यकता होती है|कावसाकी के इस बाईक में आपको अधिकतम 14 लीटर तक फ्यूल टैंक की क्षमता मिलती है|जिसका माइलेज 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर है|इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सहज 4.7 सेकण्ड्स का समय लगता है। और इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटा है।