Cash Deposit By UPI: RBI ने UPI पर किया बडा एलान, अब आसानी से जमा हो जायेगा कॅश

Cash Deposit By UPI
________  Cash Deposit By UPI

Cash Deposit By UPI: याद है पुरानेें वो दिन जब बैंक का काम मतलब होता था अपना जरूर मंद समय देकर लाईन मे लगना चाहे वो पैसे जमा करने हो या फिर निकालने हो बैंक जाना ही एकमात्र रास्ता होता था. लेकिन टेक्नोलॉजी ने तो कमाल कर दिया है. आज स्मार्टफोन है तो बैंक हमारी जेब में है. अब न तो लंबी लाइनों का झंझट है और न ही बार-बार बँक ओके चक्कर लगाने की जरूरत.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cash Deposit By UPI- अपडेट कार्ड नही होगा तो भी सीडीएम मे पैसे जमा कर सकते हैं

याद हैं बँके बाहर की वो लंबी लाईन? अब वो जमाना गया! आरबीआय ने यूपीआय पर बडा एलान किया है. अभी तक Unified Payments Interface यानी (UPI) से पैसे ट्रान्सफर कर सकते थे अब आप कॅश भी जमा कर सकते है, सीडीएम (CDM) जैसी इन मशीनों की मदद से आप बैंक जाए बिना ही अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं.

पहले ये जरूरी था कि आपके पास डेबिट कार्ड हो. लेकिन अब कुछ सीडीएम ऐसे हैं, जिनमें आप बिना डेबिट कार्ड के भी पैसे जमा कर सकते हैं.

Cash Deposit By UPI
_____ Cash Deposit By UPI

अब बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कीए एटीएम से पैसे निकाल सकते है

याद है वो दिन जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी डेबिट कार्ड लेकर एटीएम जाना पडता था? भूल जाओ उन चीजो को. आज यूपीआई (UPI) जैसी चीजें हैं.

कुछ दिनो पेहले एटीएम का मतलब था सिर्फ डेबिट कार्ड से पैसे निकालना. पर अब यूपीआय ने इस पर भी मात कर दिया है. UPI से कॅश जमा करने की सुविधा CDM पर इस्तमाल की जायेगी. अब भूल जाओ डेबिट कार्ड को!

अगर आपके पास मोबाइल फोन है और उसमें यूपीआई चालू है, तो सीडीएम पर जाकर मिनटों में अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं.

UPI से कॅश जमा करने के फायदे

  • यूपीआयई के जरिये कॅश जमा हो सकेगा.
  • कॅश जमा करवाने के लिए बँक नही जाना होगा.
  • इसे कस्टमर की सुविधा बढ जायेगी.
  • बँको का कॅश संभालने का भार कम हो जायेगा.
Cash Deposit By UPI
_____ Cash Deposit By UPI

Cash Deposit By UPI – पैसे कैसे जमा करें?

जैसा कि हमने बताया, अभी सीडीएम पर यूपीआई के जरिए पैसा जमा करने का RBI के तरफ से प्रस्ताव आया है. लेकिन सुविधा अब तक शुरू नही हुई है. लेकीन जल्द ही ये भी होने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस सिस्टम को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है. जिससे कि आने वाले समय में सीडीएम मशीनों पर आपको यूपीआई का ऑप्शन मिल जाएगा. लेकिन अभी के लिए, थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि, ये कैसा हो सकता है, ये हम अंदाजा लगा सकते हैं.

  • अपना मोबाइल फोन लें और नकदी जमा मशीन के पास जाएं.
  • इस मशीन की स्क्रीन पर UPI कैश डिपॉजिट विकल्प पर क्लिक करें.
  • वह बैंक खाता नंबर दर्ज करें जिसमें पैसा जमा करना है.
  • बैंक खाता नंबर दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा.
  • फिर अपना UPI ऐप खोलें और QR कोड स्कैन करें.
  • सीडीएम मशीन में पैसे डालें और पैसे जमा होने दें.
  • उसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे जमा हो जायेंगे. ऐसा मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा.

सीडीएम पर यूपीआई से जमा अभी सिस्टम अपडेट हो रहा है. RBI ने अभी तक ये नहीं बताया है कि यूपीआई के जरिए सीडीएम पर पैसा कैसे जमा किया जा सकता है.

क्यों की ये नई सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा. ऐसा लगता है कि अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.

 

Leave a Comment

Index