Poco C75 5G Sell is Live: मात्र ₹7,999 में बाकियों के मुकाबले सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

अगर आप 4G को छोडकर 5G में स्वीच करना चाहते हो तो आप के लिए काफी लो बजट में Poco ने लाँच किया है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मर्टफोन जीसका नाम Poco C75 5G है। Poco ने अपने नए स्मार्टफोन POCO C75 5G की सेल आज से शुरू कर दी है। खास बात यह है फोन मात्र ₹7,999 में आपको मिल जाएगा। अगर आप सस्ता 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, तो Poco C75 5G को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस के बारें में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco C75 5G Price

Smartphone Model POCO C75 5G
Variant 4GB RAM + 64GB Storage
Price ₹7,999
Bank Offers ₹1,000 discount on ICICI, HDFC, SBI credit/debit cards
Price After Offer ₹6,999
Color Options Enchanted Green, Aqua Blue, Silver Stardust
Poco C75 5G
Poco C75 5G Price

Poco ने अपने सस्ते 5G फोन के साथ में फोन पर 1 साल की Waranty के साथ 6 महिने की Accessories दि है। Poco ने 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जीसकी की कीमत ₹7,999 है। लेकीन आप के लिए एक खास बात है इस पे Bank Offers भी देखणे को मिल रहे है जिसमे ICICI, HDFC, SBI credit/debit card के उपर ₹1000 के ऑफर पर यानी आप इसे ₹7,999 के बजाय सिर्फ ₹6,999 में खरिद सकते हैं।

Poco C75 5G Specification

Specifications Details
Display 6.88-inch HD+ (1640 x 720 pixels), 120Hz Adaptive Refresh Rate, 600 nits Brightness, Triple TUV Rheinland Certification
Processor Qualcomm Snapdragon 4S Gen 2 Chipset with Adreno GPU
RAM & Storage 4GB RAM + 64GB Storage (Expandable up to 1TB via microSD card)
Rear Camera 50MP Sony Primary Camera (f/1.8 Aperture) + Secondary Sensor
Front Camera 5MP Lens
Battery 5160mAh with 18W Fast Charging Support
Security Side-Mounted Fingerprint Sensor, IP52 Splash Resistance
Audio Single Speaker with 120% Super Volume
Operating System Android 14-based HyperOS
Updates 2 Years OS Updates, 4 Years Security Updates

 

Poco C75 5G कनेक्टिव्हिटी के साथ सबसे सस्ता फोन भारत में पहली सेल धमाकेदार 

Display: Poco के नए फोन में 6.88-इंच HD+ (1640 x 720 पिक्सेल), इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। 120Hz ऍड्याप्टिव रिफ्रेज रेट मिलता है जो 600निट्स टिपिकल ब्राइटनेस और ट्रिपल TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Processor: POCO C75 5G में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो GPU मिलता है।

Camera: Poco C75 5G में शानदार क्वालिटी फोटो खींचने के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का Sony प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 5MP के साथ आता है।

Ram or Storege: फोन को बेहतरीन परफॉर्मन्स प्रदान कारणे के लिए C75 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Bateery: Poco C75 5G स्मार्टफोन में 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है।

Opreting System: Poco C75 हैंडसेट Android 14-आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है।

Leave a Comment