Krrish 4 Latest Update: स्त्री 2 के सुपरहिट होते ही प्रियंका चोप्रा का कटा पत्ता, एक्ट्रेस को लेकर बना सस्पेंस

Krrish 4 Latest Update: Hritik Roshan की मच अवेटेड फिल्मों के लिस्ट में कृष 3 के बाद ‘कृष 4’ का नाम भी है। कृष 4 को लेकर लंबे समय से फेंस एक्साइटिड हैं। इस बीच श्रध्दा कपूर का अब होगा नया धमाका स्त्री 2 फेम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पोस्ट और फाइटर एक्टर के कमेंट से दर्षकों में माहोल गरम हो गया है। क्या वाकई में श्रध्दा, ऋतिक रोशन की फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। आइए जाणते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Krrish 4: राकेश रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की तीन सफल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा चुकी है अब बारी चौथे पार्ट की है। फेंस 2013 से ( Krrish 4) का इंतजार कर रहे है। 2013 में आईं कृष 3 (Krrish 3) इसमें प्रियंका के साथ लीड रोल में कंगना रनौत और विवेक ओबरॉय थे। कृष 4 को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि हर बार की तरह इस बार भी सुपर हिरो ऋतिक रोशन ही होंगे। लेकिन हीरोइन कौन होगी? इस बात पे सस्पेंस बना हुआ है। लेकीन अब हिरोईन के नाम से भी पर्दा उठ जाएगा।

shraddha Kapoor Lid Rol by Krrish 4 movies
Krrish 4 Latest Update

क्या है श्रद्धा का पोस्ट और ऋतिक का कमेंट…

दरसल श्रध्दा ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर एक सनकिस्ड फोटो शेयर किया था। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘जादू के जैसे धूप की जरूरत है।’ इस पोस्ट पर वैसे तो कई फैन्स और सेलेब्स ने कमेंट किया लेकिन ऋतिक का रिएक्शन चर्चा में आ गया। वहीं रेडिट पर श्रद्धा कपूर के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है। इस क्लिप में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म कब आ रही है। तब श्रध्दा ने कहा वह आगले साल जनवरी में बताऐगी। राकेश रोशन ने भी एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि वह कृष 4 की अनाउंसमेंट जनवरी 2025 में करेंगे

Shrddha Kapoor’s Upcoming Movies After the success of ‘Stree 2’.

कब आएगी कृष 4?

सुत्रों के मुताबिक कृष 4 इंडीया की मोस्ट Awaited सुपरहीरो फिल्म साबीत हो सकता है। फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन का काम अभी चालू है। लेकीन फिल्म के कास्टिंग को लेकर जो अपवाहे फेल रही है वो सारी खबरे सच है ऐसा नहीं कहा जा सकता। हालांकी ऋतिक रोशन अभी वॉर 2 की शुटींग में बिजी है जिसमे उनके साथ जूनियर NTR और कियारा अडवाणी लीड रोल में है। इस के बाद ही कृष 4 बडे पर्दे पर दस्तक देगी।

Leave a Comment