Sikander Teaser: बॉलीवूड के अल्ट्रा सुपरस्सटार सलमान खान की अपकामिंग फिल्म के बारें में बडी खबर निकल आई है। उसमें बाताया जा रहा है बिते 2 साल Tiger 3 मूवी के बाद अब भाईजान की सिकंदर (Sikander) नाम की फिल्म आ रही है जिसमे भाई की हिरोईन साऊथ टॉलीवूड इंडस्ट्री की मशहुर ॲक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandhana) है। अगले साल भाईजान की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर का अपडेट चर्चा में आया है।
पीछले साल सलमान खान ने Tiger 3 के बाद से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुई थी। लेकीन अब टायगर वापस आ चुका है। सिकंदर फिल्म का हैदराबाद में फर्स्ट हाफ का शेड्यूल लगभग खत्म हो चुका है। आए दिन सिंकंदर फिल्म के रीलीज के बारें कोई न कोई चर्चा सूर्खीयों में आ रही हैं। इस बीच सिकंदर के टीजर को लेकर लेटेस्ट अपडेट (Sikandar Teaser) सामने आ रहा है, आए जाणकारी को और विस्तार जाणते है।
सिकंदर का टिजर कब होगा रीलीज?
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान ख़ान के फैंस के लिए एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक सिकंदर के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टीजर रिलीज एक बड़े ही सून्हरे मौके पे जो सलमान खान के लिए खुशी का दिन होगा।पिकंविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के 59वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2024 को सिकंदर की पहले झलक के रूप में टीजर पेश कर सकते हैं। इसके साथ ही मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ सकता है। ‘सिकंदर’ फिल्म के टीजर के खबर से सलमान खान के फैंस काफी खुश हूए है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
हालांकी की इस मामले में अभी तक अधिकारी तोर पर जानकारी नही मिली है लेकिन सिकंदर के रिलीज डेट को देखा जाए तो फिल्म के अनाउन्समेंट के साथ ही निर्माता साजिद नाडियादवाला ने स्पष्ट कर दिया था 2025 में ईद के मुके पर ॲक्शन थ्रिलर फिल्म बडे परदे पर रिलीज की जाएगी।
Ajay Devgn upcoming movies after “Singham Again” हर किसी को है इंतजार.
कहा तक हूई है फिल्म की शूटिंग?
Sikander फिल्म के शूटिंग के दौरान से सलमान खान की कई अन्य तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए है। सिकंदर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। हैदराबाद में इस मूवी का फर्स्ट हाफ का शेड्यूल लगभग खत्म हो चुका है। अभी फिल्म का क्लाईमैक्स शूट होना बाकी है। बताया जा रहा है कि सिकंदर में सलमान खान का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जैसा फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा।