Samsung Galaxy S25 Ultra सभी फ्लैगशिप फोनस् को झुकाने आ रहा है, तगड़े धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25 Ultra एक ऐसा ब्रँड जो साल के शुरुआत में एक ऐसा फोन लाँच कारेगा जो इस के बाद आने वाले फ्लैगशिप फोनस् के लिए एक बेंच मार्क तयार करेगा। हम बात कर रहे है सैमसंग के एस अल्ट्रा सिरीज के बारे में जो की अपना अपकमिंग फोन लॉन्च करने वाला है जनवरी 2025 में जिसका नाम है Samsung galaxy S25 Ultra का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पिछले कुछ समय से इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung galaxy S25 Ultra:

दक्षिण कोरियाई सॅमसंग कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च होगा जो फ्लैगशिप कॅटेगिरी में आता है। अगर बात करें 2024 में लाँच हूए S24 Ultra के बारें तो इसमें ज्यादा कुछ खास बदलाव नही दिए थे इसमे सिर्फ आपको टायटॅनियम बॉडी, 5X Pariscopic Lens और डिस्प्ले में अँटी रिफ्लेक्टिव्ह कोडींग इस्तमाल की थी अगर देखा जाये तो यह 2023 के मॉडल जैसा ही था। 

Samsung Galaxy S25 Ultra

लेकीन 2025 में आपको बहुत कूच खास फीचर्स मिलने वाले है। इस फ्लैगशिप फोन की तस्वीरे लॉन्च से पहले ही लीक हुई थी इस से आप पता लगा सकते है की फोन की डिजाइन कैसी हो सकती है। इस साल लाँच हुई Samsung galaxy Ultra Series की तरह ही इस सीरीज में भी तीन प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं।

 

  • Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date

सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। मीडिया के अनुसार तब दक्षिण कोरियाई सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज 23 जनवरी 2025 को अगले साल लॉन्च की जाएगी।  सैमसंग इस साल अपने तीनों प्रीमियम मॉडल के साथ Galaxy S25 Slim को भी लाँच कर सकता है। एक्स प्लॅटफॉर्म पर technizoconcept ने Galaxy S25 Ultra के कलर्स के बारें में तस्वीरे शेअर की है।

 

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra or Samsung Galaxy S24 Enterprise Edition Launch

 

  • नीचे Samsung Galaxy S25 Ultra की अपेक्षित स्पेसिफिकेशन्स को एक टेबल में दिया गया है:

स्पेसिफिकेशन विवरण
डिज़ाइन Titanium Black, Titanium Blue, Titanium Gray, Titanium Silver
प्रदर्शन (डिस्प्ले) 6.8 इंच Dynamic AMOLED 2X, QHD+ रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 आधारित One UI 7
कैमरा (प्राइमरी) 200MP प्राइमरी कैमरा
कैमरा (अन्य सेंसर) 50MP अल्ट्रा वाइड, 10MP 3x टेलीफोटो, 50MP 5x टेलीफोटो
जूम फीचर 120x सुपरजूम सपोर्ट
एआई फीचर्स गैलेक्सी एआई बिल्ट-इन
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 45W फास्ट चार्जिंग, QI वायरलेस चार्जिंग
स्टाइलस S Pen सपोर्ट
अन्य फीचर्स टायटेनियम बॉडी, अँटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग

  • Samsung galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (अपेक्षित)

कैमरा: Samsung S24 Ultra के बाद 2025 का S25 Ultra सबसे भेहत्रीन फोटो खिंचने वाला फ्लैगशिप फोन होने वाला है। प्रीमियम मॉडल Galaxy S25 Ultra में 200MP का जबरदस्त प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3X टेलिफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का 5x टैलीफोटो सेंसर मिलने की संभावना है। यह फोन 120x सुपरजूम फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा फोन में गैलेक्सी AI फीचर्स के लिए बिल्ट-इन सपोर्ट मिल सकता है।

प्रोसेसर: सैमसंग की यह सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Elite Qualcomm Gen 4 प्रोसेसर के साथ ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। Snapdragon 8 Elite Qualcomm Gen 4 का नया फ्लैगशिप मोबाईल प्रोसेसर है जीसको Most Popular Android Device के लिए गतिमान और क्षमता को बढावा देने के लिए बनाया गया है।

बैटरी और चर्जिंग: Samsung S24 Ultra का पूर्व मॉडल के तरह 5000mAh की बैटरी और 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही QI वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है।

ओएस: इसके अलावा, ऑपरेटिंग सिस्टम में गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर काम कर सकता है। साथ ही S पेन को भी कंफर्म किया जा रहा है।

Leave a Comment

Index