Moto G35 5G: लो आ गया सबसे सस्ता 5G फोन पहली सेल इस दिन होगी शुरु, कीमत सून हो जाओगे पागल

Moto G35 का Launch डेट कन्फर्म हो गया है। Moto G35 में आपको बहुत खास फीचर्स मिलने वाले है। यह स्मार्टफोन मोटोरोला की तरफ से आता है जो की एक 5G सबसे सस्ता फोन होनेवाला है। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। इस मोबाइल में 50mp का dslr कैमरा क्वालिटी के साथ कंपनी का दावा है कि यह 12 5G बैंड सपोर्ट करता है। ऐसा माना जा रहा है यह इस सेगमेंट का 5G कनेक्टिव्हिटी के साथ आनेवाला सबसे सस्ता फोन होने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G35 Launch: मोटरोला ने Moto G35 को ऑफिशियली लाँच कर दिया है। जिसकी पहली सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। शानदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन, स्मार्टफोन दिखने में जितना स्मार्ट है उतनी ही सस्ती इसकी कीमत है। कंपनी का दावा है कि यह 12 5G बैंड सपोर्ट करता है।

Moto G35
Moto G35

फोन में 5000 mah की बैटरी, 50 mp का मैन कैमरा और रैम बूस्टर फीचर के जरिए 12GB रैम मिलती है। यह फोन 3 कलर ऑप्शन में आया है जैसे प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ लीफ ग्रीन   और अमरूद रेड कलर में कंपनी फोन को लाया है।

Motorola G35 5G Price & Launch Date

स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसका रैम Expand किया जा सकता हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 16 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और अमेझॉन के अलावा कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra or Samsung Galaxy S24 Enterprise Edition Launch, Galaxy AI Fiturd के साथ

Display

Moto G35 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्टायलिश लुक के साथ इतने बडे डिस्प्ले स्क्रीन में आपको काफी अच्छा कॉलिटी डिस्प्ले में विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड सपोर्ट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।

Procesor

Moto G35 फोन Unisoc T760 चिपसेट के साथ आता है, जो मोबाइल को high परफॉर्मेंस प्रदान करता है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन रैम बुस्टर फीचर के मदद से 8GB रैम और बढ़ है, जिससे कुल रैम 12GB हो जाती है। 5G कनेक्टिव्हिटी के साथ स्मार्टफोन में आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Baterry and Charger

Moto G35 में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच बैटरी के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। जिससे बैटरी ज्यादा समय के लिए ऍक्टिव्ह रहेगी।

Camera

फोटोग्राफी के लिए Moto G35 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। जिसमें कॉलिटी फोटोज खिंचने के लिए 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। खास बात सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। मेन रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

अन्य फिचर्स

दमदार साउंड के लिए, इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। Moto G35 थिंकशील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और आप फोन में अपने बच्चों के लिए सुरक्षित स्पेस भी बना सकते हैं।

FAQ?

Moto G35 launch date?
Moto G35 16 दिसंबर सोमवार को मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर सेल शूरू होगा।
Moto G35 price in India?
India में Moto G35की कीमत 9,999 रुपये है।
Moto g35 flipkart price?
flipkart पर Moto G35 की कीमत 9,999 रुपये है।
Moto G35 5G Amazon Price?
Amazon पर Moto G35 की कीमत 9,999 रुपये है।
Moto G35 processor?
Moto G35 में Unisoc T760 प्रोसेसर है।
Moto G35 AnTuTu score?
Moto G35 में Unisoc T760 प्रोसेसर है, जिसका Antutu score 485K से भी ज्यादा है।

Leave a Comment

Index