Box Office Report: कंगुवा और द साबरमती की हो रही है टक्कर, जाने 7 दिनो अबतक कितना किया कलेक्शन

Box Office Report बडी ताजा खबर है विक्रांत मैसी की रिलीज फिल्म ‘द साबरमती र‍िपोर्ट’ उम्‍मीद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वही दुसरी तरफ फिल्म कंगुवा की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। द साबरमती ने गुरूवार को इसने ओपनिंग डे से  अध‍िक अच्छी कमाई की है। जबकी कंगुवा के रिलीज के दूसरे वीक में फिल्म का प्रदर्शन दर्शकों में कम होता दिख रहा है। आइए देखते है दोनों ही फिल्मों ने अब तक Box Office पर कलेक्शन कितना बनाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Box Office Report

कंगुवा ने कमाये इतने करोड़ रूपये

श‍िवा के डायरेक्‍शन में बनी ‘कंगुवा’ डिजास्‍टर साबित हो चुकी है। कंगुवा का पहला हफ्ता बेहद निराशाजनक रहा। वही दुसरे हप्ते में कंगवा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक कमाई पर भारी गिरावड देखने को मिली है। बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सूर्या की मूवी कंगुवा थी. फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म का हाल ये है कि मूल भाषा तमिल में भी इसके शोज में 13% सीटों पर ही दर्शक नजर आ रहे हैं। जबकि हिंदी वर्जन में यह सातवें दिन 50 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई है। 

कंगवा फिल्म मे पहले सप्ताह में 62.40 करोड रुपये का कलेक्शन किया। वही फिल्म ने आठवै दिन फिल्म 2.00 करोड़ रुपये और जोड दिये है।

कंगुवा का Box Office Report ग्राफ

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 24.00
दूसरा दिन 9.50
तीसरा दिन 9.85
चौथा दिन 10.25
पांचवां दिन 3.15
छठा दिन 3.25
सातवां दिन 2.40
आठवां दिन 2.00

कुल कमाई: 64.40 करोड़ रुपये

Box Office Report: कंगुवा या साबरमती दौडेगी बॉक्स ऑफिस पर, Box Office Report 

द सबरमाती ने कमाये इतने करोड़ रुपये

व्रिक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्‍म की कमाई हर दिन थोड़ी-थोड़ी ही सही, लेकिन बढ़ रही है। यह फिल्‍म ’12वीं फेल’ की तरह टिकट ख‍िड़की पर स्‍लीपर हिट साबित हो। रिलीज के छठे दिन इसने ओपनिंग डे से भी अध‍िक कलेक्‍शन किया है। पहिले हप्ते कंगवा को कडी टक्कर देने के बाद द साबरमतीने एक बार फिरसे विक्रांत मैसी की मूवीने हैराण करनेवाला कारभार किया है फिल्म ने रिलीज के 7 वै दिन 1.10 करोड़ रुपये और जोड दिये है।

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 1.15
दूसरा दिन 2.10
तीसरा दिन 3.00
चौथा दिन 1.15
पांचवां दिन 1.30
छठा दिन 1.55
सातवां दिन 1.10

कुल कमाई: 11.35 करोड़ रुपये

Leave a Comment