Moto G15 और Moto G05 की लॉन्च से पहले पोस्टर लीक, 2 फोन स्टायलिश डिजाइन के अफॉरडेबल सेगमेंट आ रहे हैं

Moto G15 और Moto G05 मोटोरोला ने पिछले साल Moto G14 को लाँच किया था वहीं इस साल के शुरुवात में कंपनी ने G सिरीज का Moto G04 लाँच किया है अब कंपनी इन दोनों फोन के अपग्रेटेड वैरियंट को लॉन्च करने जा रही है। जिनका नाम Motorola G15 or Motorola G05 है। एक रिपोर्ट में इन दोनों स्मार्टफोंस की रेंडर ईमेज शेयर हुई है जिसमे फोन्स की डिजाइन का पता चला है। यह मोटोरोला लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। इनमें सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट और स्क्रीन के चारों ओर बड़े बेज़ेल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Moto G15 or Moto G05 
Moto G15 or Moto G05

 

इस आर्टिकल में हम दोनों ही फोन्स Moto G05 और Moto G15 के कैमरा से लेकर बैटरी और स्पेक्स की तुलना करने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने लिए बेहतर फोन को चून सकते हैं।

Moto G05 or Moto G15 Specifications

Model RAM Storage Camara Operating system
Moto G15 4GB/8GB 256GB 50MP प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस, मैक्रो सेंसर Android 15
Moto G05 4GB 128GB 50MP प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस, मैक्रो सेंसर Android 15

 

Price

Moto G04 को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, वहीं Moto G14 को 9,999 रुपये कीमत पर लाँच किया गया था। अब तक अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी सामने नही आई है। वही 91mobiles की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा गया है Moto G15 के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत EUR 200 है (17,900 रुपये) ये भारतीय रुपये में लगभग ₹17,900 है।

Asus Rog Phone 9 के सबसे युनिक स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले आए सामने, देनी होगी सिर्फ इतनी कीमत

वही Moto G05 के 4GB + 128GB और 4GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा। इनकी कीमत क्रमशः EUR 140 (12,500 रुपये) हे भारतीय रुपया मे लगभग ₹12,500 होते है।

Ram or Storege 

YTechB रिपोर्ट के मुताबिक अँड्रॉइड फोन को चलाने के लिए और मेमरीज को सेव रखने के लिए पावरफूल रॅम और स्टोरीज दिया गया है। Moto G15 स्मार्टफोन 4GB और 8GB RAM पर लॉन्च हो सकता है, साथ इसमें 256GB Storage दी जाएगी। और Moto G05 4GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।

Camara

फोन में कथित तौर पर दोनों मॉडलों पर रियल पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर होगा, जिसकी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। ये दोनों फोन एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आने वाला ब्रांड का पहला फोन है। 

Leave a Comment