New OTT Relese: नवंबर 3 रे सप्ताह देखें दिल दहलाने वाली 3 सच्ची घटनावों पर आधारीत सिरीज

New OTT Relese: नवंबर 3 रे सप्ताह देखें दिल दहलाने वाली 3 सच्ची घटनावों पर आधारीत सिरीज इस नवंबर 3 रे सप्ताह बडी बडी मूवीस् का बोहत सारा मनोरंजन होने वाली है। इस बार दिल दहलाने वाली, प्यार और धोके के साथ ‘ये काली काली आँखें’ आपके उपर जादू करने वाली है, एक अस्‍पताल में आपराध‍िक साजिश की खुफिया खोज है और कोरियन सिनेमा की शानदार पेशकश वेब सीरीज वेन द फोन रिंग्स भी है। इन में से कूछ वेब सिरीज को कूछ जादा ही रोमांचक बनाया है। आईए जानते है कौन सी क्राइम रेकॉर्ड और सस्पेन्स वाली सिरीज है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New ott release

सप्ताह के ऍण्ड में कई लोग वेब सिरीज और फिल्म देखना पसंद करते है। लंबे समय से ये सिक्का चालता आ रहा है कि बड़े पर्दे पर फ्राइडे को ही फिल्में क्यु रिलीज होती हैं। इन सात दिनों में 5 ऐसी बेहतरीन सिरीज और फिल्‍मों से रांते सजने वाली है, जिन्‍हें आप और आपका परिवार पॉपकॉर्न खाते हुए येजॉई किजीए। 

Yeh Kaali Kaali Ankhein season 2

करीब 2 साल के इंतजार के बाद लोट रही हैं, 2022 में आई वेब सिरीज जिसमे क्राईम, रोमँटिक से judi कहानी का बैलेन्स दिखाय था। ये काली काली आखे सिरीज मे सबको सोचने पर मजबूर किया था अखेर इस सीरिज का अगला पार्ट किस तरफ जाएगा। 13 नंबर को रिलीज हुए ट्रेलर में पता चल रहा है इस पार्ट मे कहानी बहोत खतरनाक है। अब नए सीजन में खतरा और बढ़ गया है। ये काली काली आंखें 2′ OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर 22 नवंबर से स्‍ट्रीम होगी।

Martin

इस साल 11 अक्टूबर को आई ध्रुव सरजा की ‘मार्टिन’ फिल्म इस साल की सबसे बडी फिल्म मानी जा रही थी। तातुब की बात है इंटरनेट पर हर जगह मार्टिन फिल्म को लेकर सिर्फ निगेटिवटी ही फैली हुई है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर यह बहुत अच्‍छा बिजनस भी नहीं कर पाई। जिसमे कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा के साथ ,वैभवी शांडिल्य,सुकृता वागले, अन्वेषी जैन, अच्युत कुमार,निकितिन धीर थे। इस फिल्‍म को एक महीने बाद 15 नवंबर को फिरसे दर्षको के बीच एक जगह बानाने के लिए OTT पर रेंट पर रिलीज किया गया। अब 23 नवंबर से इसे Prime Video पर बिना रेंट के दिखाए जाने की तैयारी है।

ओए भूतनी के

मशहूर सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं। इस हॉरर फिल्म का नाम ‘ओए भूतनी के’ है। जो 25 दिसंबर, 2024 को हॉरर कॉमडी फिल्म ‘ओए भूतनी के’ रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन अजय कैलाश ने किया है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स काफी एक्साइटेड हैं।

सच्ची घटनाओं पर आधारित 5 Web Series OTT पर देखें दिल दहलाने वाली असली कहानी

Leave a Comment