Big Boss 18 with Dolly Chaiwala बिग बॉस 18 को शुरू हुए डेढ़ महिना हो चुका है, Big Boss 41वें दिन का एपिसोड प्रीमियर किया गया था। इसी बीच एक वाइल्ड कार्ड पर्सन की एन्ट्री हुई है। वाईल्ड कार्ड एन्ट्री के तौर पर डॉली चायवाला है।
एक समय था जब डॉली 16 साल पहले नागपूर के सिव्हिल लाइन्स इलाके में चाय बेचा करते थे। हालही ही में डॉली ने खुद का दुबई में ऑफिस खोला है। सोशल मीडिया पर सुनील पाटिल जिन्हें लोग डॉली चायवाला के नाम से जानते हैं, उन के बारें में पिछ ले 6 महिने से एक के बाद एक लगातार खबरे निकल कर आ रही है। जबसे मायक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स भारत में डॉली चाय वाला के पास चाय पिए है, तब से ही डॉली चाय वाला कॉफी चर्चे में है। अब महाराष्ट्र के नागपूर की सियासी गलियारों से निकलकर डॉली चायवाला ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ले ली है।
Also Read: Windows 12 Brand Ambassador Dolly Chaiwalla:भारत के डोली चायवाला बने विंडोज 12 के ब्रांड क्या है सच्चाई
Dolly Chaiwala Entry in big Boss 18.
Big Boss 18 के 41 वे दिंन के अपडेट आने के बाद डॉली काफी चर्चे में है। डॉली चायवाला अब जल्द ही बिग बॉस के घर में अपने परिचित अंदाज में चाय बनाते नजर आने वाले हैं। जब से डॉली बिग बॉस के घर में नजर आये है तब से तब से इस खबर को बताया जा रहा है आने वाले वाईल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स Dolly Chaiwala ही होंगे। (Wild card contestants Dolly Chaiwala)
बता दे की अभी बिग बॉस 18 मे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एन्ट्री होने वाली है। इससे पहले बिग बॉस में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री बीते हफ्ते ली थी। इन दिनो चर्चा में खबर सामने आई है बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स डॉली चाय वाला हो सकते है इस बात की खबर डॉली चायवाला ने खुद इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में डॉली चायवाला सलमान खान के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही डॉली चायवाला ने बिग बॉस के घर में अपने रजनीकांत स्टाईल में गरमा-गरम चाय बनाकर कंटेस्टेंट को भी पिलाई है। जिसको कंटेस्टेंट चुस्कीयां लगाकर पी रहे थे। डॉली काही हा व्हिडिओ जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
Who is Big Boss 18 Wild Card
अधिकारी तोर पर कोई भी जानकारी नही आई है बिग बॉस 18 के तरफ से आने वाले वाइल्ड कार्ड डॉली चायवाला ही बनेंगे ऐसा कहा जा रहा है। अब इस हफ्ते फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री का धमाका देखने को मिलने वाला है। डॉली चायवाला की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान भी स्टेज पर नजर आने वाले हैं। एकता कपूर भी एक दिन बिग बॉस के सेट पर बतौर होस्ट पहुंची थीं। यहां एकता कपूर ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई थी। अब तक बिग बॉस के तरफ से कोई भी जाणकारी नहीं मिली है।