Asus Rog Phone 9 के सबसे युनिक स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले आए सामने, देनी होगी सिर्फ इतनी कीमत

Asus Rog Phone 9 का लॉन्च डेट कन्फर्म हो गया है। Phone 9 सिरीज को लेकर अफवाहें काफी समय से चल रही थीं। अब फयनली इसका लॉन्च डेट अनाउन्स हो गया है। कंपनी इसे AI गेमिंग फीचर्स सहित कई युनिक स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च करने वाली है। Asus Rog Phone 9 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा, 24GB LPDDR5X रैम के साथ 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है Asus Rog Phone 9 अब तक के सबसे अच्छे गेमिंग फोन मे शामिल हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Asus Rog Phone 9
Asus Rog Phone 9

 

Asus Rog Phone 9 Launch Date in India

Asus Rog Phone 9 पर खबर निकल कर आई है। यह अपकमिंग सिरीज 19 नवंबर 2024 को ग्लोबल मार्केट में लाँच हो रहा है। कंपनी इसे ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro मॉडल्स में लॉन्च कर सकती हैं। वहीं, लॉन्च से पहले Asus ROG Phone 9 के बेंचमार्किंग गीकबेंच साइट पर लीखा गया है। जिसमे इस फोन की कुछ डिटेल्स देखने को मिली है।

Asus Rog Phone 9 Design

बेंचमार्किंग में फोन की कुछ इमेज का पता चला है। ये फोन दुकान ऑप्शन लॉन्च होगा जीसे स्टॉर्म वाइट और फैंटम ब्लैक कलर मे कंपनी लेके आ रही है। कर्व एजस के साथ फोन का डिजाईन बॉक्सी होगा। रीयर पैनल में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा, 50MP मैक्रो शूटर और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर शामिल है। मायक्रोसॉफ्ट के अनुसार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।

Asus Rog Phone 9 Display

Asus Rog Phone 9 में बढे साइज की 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच FHD+ Samsung Flexible LTPO AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। स्टायलिश लुक के साथ काफी बढा डिस्प्ले आपको अच्छी क्वालिटी देगा। जिसमें 1 से 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, सिस्टम सेटिंग में 165Hz तक अपस्केलिंग या गेम जिनी मोड में 185Hz, 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Also Read: Realme GT 7Pro: वर्ल्ड फर्स्ट पावरफुल फोन Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाला है.

Asus Rog Phone 9 Specification

Feature Details
Display 6.78-inch FHD+ Samsung Flexible LTPO AMOLED
Adaptive Refresh Rate: 1Hz-120Hz
Upscaling: Up to 165Hz (System Settings) or 185Hz (Game Genie Mode)
Peak Brightness: 2,500 nits
Protection: Gorilla Glass Victus
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Elite chipset
RAM & Storage Up to 24GB LPDDR5x RAM
Up to 1TB UFS 4.0 Internal Storage
Rear Camera (Standard) 50MP Sony Lytia 700 Primary
13MP Ultrawide (120°)
5MP Macro
Rear Camera (Pro) 50MP Sony Lytia 700 Primary
32MP Telephoto
5MP Macro
Front Camera 32MP Selfie Camera
Battery 5,800mAh with 65W Fast Charging
Operating System Android 15-based ROG UI with Game Genie

 

Asus Rog Phone 9 Price

  • Asus Rog Phone 9 – ₹1,17,000
  • Asus ROG Phone 9 Pro –  ₹1,30,000 
  • Before Release Price –  ₹ 93,999

Asus Rog Phone 9 की 1TB वेरीएंट (24GB RAM+1TB STORAGE) की कीमत EUR 1,320 है, जो लगबग 1,17,000 भारतीय रुपये बनते है। ऑफिशियली स्मार्टफोन की प्राइस के बारें में कोई जानकारी सामने नही आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत ₹ 1,30,000 हो सकती है।

Leave a Comment

Index