Realme GT 7Pro: वर्ल्ड फर्स्ट पावरफुल फोन Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाला है.

Realme GT 7Pro Realme युजर्स के लिए एक बडी खुशखबर है। Realme ने अपना पॉवरफुल स्मार्टफोन Realme GT 7Pro लॉन्च कर दिया है। Realme ने फिल्हाल ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है। फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन और 5 वेरिएंट में लेकर आई है। कंपनी ने घोषणा की है भारत में फोन को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में फोन इस महिने 26 नवंबर को एंट्री करने वाला है। खास बात यह है कि यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ स्मार्टफोन आता है। आइए जानते है इसके खूबिया और कीमत के बारें में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme GT 7Pro Launch Date.

रियलमी का फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन चायना लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी Qualcomm के most popular Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लेकर आई है। कंपनी ने आधिकारिक ऑफिशियल टीजर जारी करते हुए अनाउन्स की है कि realme GT 7 Pro आने वाले 26 नवंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। मायक्रोसाईट के अनुसार Snapdragon 8 Elite Processor अब तक टेक जगत का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है

Realme GT 7Pro Price.

Storage and RAM Variant Price (CNY) Price (USD) Price (INR)
12GB RAM + 256GB Storage ¥3,699 $521 ₹43,840
16GB RAM + 256GB Storage ¥3,899 $549 ₹46,210
12GB RAM + 512GB Storage ¥3,999 $563 ₹47,390
16GB RAM + 512GB Storage ¥4,299 $605 ₹50,950
16GB RAM + 1TB Storage ¥4,799 $675 ₹56,830

 

Realme GT 7Pro अबतक का पावरफुल स्मार्टफोन होगा जो फ्लेगशिप केटगिरी में लाँच होगा। Realme के इस फोन की कीमत 60,000 हजार रुपये के उपर हो सकती है। Realme अपने फोंस में 1TB Storege ला सकता है। जीसका प्राइस 60,000 हजार रुपये के करीब रखा जा सकता है।

 

Realme GT 7Pro

 

Realme GT 7Pro Specification

Specification Details
Display 8T LTPO panel, 120% ultra-wide P3 color gamut, 6,000 nits’ peak brightness
Processor Snapdragon 8 Elite
Memory Up to 16GB RAM and 512GB internal storage
Camera Telephoto camera with 3x optical zoom, 6x lossless zoom, and 120x digital zoom
Geekbench Score Single core: 3,178, multi-core: 9,558
Battery 6,500mAh battery, supports 120W fast charging (listed with 100W charging)

 

Also Read:Vivo X200 Series: वर्ल्ड पॉवरफुल फ़ोन पॉवरफुल प्रोसेसर, 200MP कैमरे के साथ जाने कीमत है इतनी.

 

Display

Realme में 6.78 इंच की 2K Eco2 Sky डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट, 2600 हर्टज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 120 प्रतिशत अल्ट्रा-वाइड P3 कलर गैमट के साथ आएगा। ये एक LTPO Amole Display है जो 6000 NITS तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

Realme GT 7Pro

 

Processor

Realme GT 7Pro में Android स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया अबतक का पावरफुल प्रोसेसर मोबाईल में दिया जएगा। इसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite SoC लगाया गया है। Snapdragon 8 Elite Qualcomm एक नवीनतम फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर है, जिसे Upcoming 2025 में Chief Most Popular Android Device के लिए Fast (गतीमान) और Capacity (क्षमता) में एक बड़ा बढ़ावा लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

Camera

Realme के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। 6X लॉसलेस जूम और 120X तक डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी। इसे अंडरवाटर फोटोग्राफी के लिए मोड दिया गया है जो पानी में भी फोटो क्लिक करने की परमिशन देता है।

इसमें खास सेल्फी और व्हिडिओ कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Upcoming Realmi GT 7Pro में HDR, AOTUFOCUS, 4K VIDEOS और Dual View Video के साथ Google Lens जैसे फीचर्स मिल सकते है।

 

Battery

Realme GT 7Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है। जो फोन को लंबे समय तक ऑन रखणे की क्षमता रखता है। Realme GT 7Pro इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Also Read:OnePlus 13 5G: वर्ल्ड पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाला है.

Leave a Comment

Index