OnePlus 13 5G: वर्ल्ड पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाला है.

OnePlus 13 5G न्यू स्मार्टफोन युजर्स के लीए खुशखबर नीकलकर आ रही है जीस खबर को सुनकर आप काफी खुशी होने वाली है। OnePlus ने अपना Crazy और सबसे पावरफुल फोन लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने फिलाहल फोन को चाईना लाँच किया है। कंपनी ने दावा किया है भारत में जल्द ही लाँच होगा। भारत में फोन अगले महीने यानी दिसंबर में OnePlus 13 लॉन्च हो सकता है। ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है, स्मार्टफोन 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। आइए जानते हैं इसके कीमत के बारें में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus 13 Price.

12GB RAM + 256GB Storage – ₹ 67,999 

16GB RAM + 512GB Storage – ₹ 73,999 

24GB RAM + 1TB Storage – ₹ 84,999

OnePlus 13 अबतक का पावरफुल स्मार्टफोन होगा जो फ्लैगशिप कैटेगरी में पेश किया जाएगा। इस फोन की कीमत 65,000 हजार रुपये से अधिक हो सकती है। हमारा अनुमान है कि इस मोबाइल में Snapdragon 8 Elite Processor जो की टेक जगत का मन्हंगा प्रोसेसर होने के कारण इस स्मार्टफोन की कीमत 65,000 हजार रुपये से अधिक हो सकती है। OnePlus इस बार अपने मोबाइल फोंस में 1टीबी स्टोरेज भी ला सकती है जिसका प्राइज 80,000 हजार रुपये के करीब रखा जा सकता है।

विशेष इसके पिछले वाले मोडल जो जनवरी 2024 में OnePlus 12 5G फोन लाँच हुआं था जिसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 हजार रुपये थी तथा इसके 16GB+512GB वेरिएंट की प्राइस 69,999 हजार रुपये थी।

 

OnePlus 13 Specification.

OnePlus 13 5G
OnePlus 13 5g

 

Also Read: IQOO 13: भारत में कब होगा लॉन्च? जानिए फोन की पूरी जानकारी.

Display.

OnePlus 13 में कंपनी ने 6.82-inch का 2K रेज्योलूशन वाला Oled पैनल डिस्प्ले दिया है। ये एक LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 4500Nits या 6000Nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इसपर 120हर्ट्ज़ या फिर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है। वहीं इसपर 120हर्ट्ज़ या फिर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है। वहीं इसमें अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 के साथ लाँच होगा

Procesor.

OnePlus 13 में Android स्मार्टफोंस के लिए बना अभी तक का मोस्ट पावरफुल मोबाइल चिपसेट दिया जाएगा। चर्चा में है कि यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। Snapdragon 8 Elite Qualcomm का नवीनतम फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर है, जिसे 2025 में Chief Most Popular Android Device के लिए Fast (गतीमान) और Capacity (क्षमता) में एक बड़ा बढ़ावा लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

OnePlus 13 5G
OnePlus 13 5G

Camera.

OnePlus 13 Hasselblad कैमरा के साथ लाया जाएगा। बतया जा रहा हैं ट्रीपल कैमरा सेटअप के साथ तीनों कैमरा 50 मेगापिक्सल के ही होंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल का LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ लाँच हो सकता है। फोन में वाइड अपर्चर और फिल्ड ऑफ व्यू देखने को मिल सकता है।

इसमें खास बात यह है कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लीए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है। Upcoming OnePlus स्मार्टफोन में HDR, Autofocus, 4K Video, Dolby Vision, Smart Scene Recognition और Dual-View Video के साथ ही Google Lens जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Baterry.

OnePlus 13 में 6,000mAh battery दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह डुअल-सेल बैटरी होगी जो फोन को लंबे समय तक ऑन रखने की क्षमता रखता है। OnePlus 13 5जी फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में लाँच हो सकता है। वहीं Upcoming Onस्मार्टफोन में 50W wireless charging तकनीक भी मिलेगी। OnePlus फोन की बैटरी बदलते तापमान में भी अच्छा काम करेगी तथा चार्जिंग कम होने पर भी मोड्स के कारण डिवाइस को कई घंटों तक एक्टिव रख सकेगी।

Redmi A4 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 20 नवंबर को होगा लाँच, कीमत 10 हजार से भी कम 

Disclemer: उपर दिइ डिटेल्स लीक रिपोर्ट्स व सर्टिफिकेशन्स के आधार पर बताई गई है। फिलहाल कंपनी की ओर से किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Comment

Index