vivo T3 5G को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में पिछले साल से काफी बडे बडे चेंजेस करे हे। नया प्रोसेसर, डिस्प्ले अपडेट और पीचे एक कॅमेरा सेंसर यह कंपनी का बजेट फोन है जीसे 20,000 से कम किंमत मे पेश किया है। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल आए Vivo T2 5G को रिप्लेस करेगा।
Vivo T3 5G Specification
बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। जो 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, क्रिस्टल फ्लॅंक, डार्क ब्ल्यू जिसमे पीछे से चमकीला दिखेगा इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है।
Vivo T3 5G ports & button
इस मे आपको स्पीकर ब्रिज, यूएसबी टाइप सी, मायक्रोफोन, सिम कार्ड ट्रे उपर की तरफ एन सी मायक्रोफोन, डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और राईट हॅन्ड साईट में वोल्युम रॉकर मिलता है।
Vivo T3 5G Ram & storage
इस फोन मे दो व्हेरियंट आते है 8 GB रॅम 128 GB स्टोरेज आता है, 8 GB रॅम 256 GB स्टोरेज और एलपीडी d 4x रॅम टाईप है ufs 2.1 स्टोरेज टाईप है।
Vivo T3 5G Battery
आपको बता दे इस फोन मे 5000mah मिली एप की बॅटरी आती है इसके साथ USB type C 44 व्हॉट फार्स्ट चार्जऱ है, जो सिर्फ 55 मिनिट मे चार्ज होगा।
Vivo T3 5G Display
इस फोन में 6.67- इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 2400 × 1080 रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 नीट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Vivo T3 5G Camera
इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे OIS के साथ 50 MP Sony IMX882 कैमरा के साथ 2 MP का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा anti flickering सेंसर कैमरा मिलता है । इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी है।
vivo T3 5G Processor
इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है।
Vivo T3 5G Price
- इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसके 8 GB + 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं इसकी 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।
- कंपनी इस फोन पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसके 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रह जाएगी।
यह भी पडे : Infinix Note 40 5G AI Halo light फीचर के साथ