Infinix Note 40 5G
रणनीतिक कदम में, इनफिनिक्स ने स्मार्टफोन परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने का वादा करते हुए भारत में Infinix Note 40 श्रृंखला के आसन्न लॉन्च की पुष्टि की है. आधिकारिक टीज़र एक शानदार गोल्ड फिनिश और एक चिकनी आयताकार रियर कैमरा यूनिट का संकेत देता है, जो एक गहन दृश्य अनुभव के लिए मंच तैयार करता है. इसके कुच लीक सामने आ गये है, बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 5100mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Infinix Note 40 5G Launch Date in India और Specification के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे.
Infinix Note 40 5G Launch Date In India:
आपकी जानकारी के लिए बता दे इन्फिनिक्स एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी अपने नोट सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Infinix Note 40 5G है टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 29 मार्च 2024 को लांच होगा. Infinix Note 40 श्रृंखला की उत्सुकता से प्रतीक्षित रिलीज मोबाइल नवाचार में एक मील का पत्थर है.
Infinix Note 40 Models & Series
अनुमान लगाया गया है कि लाइनअप में Note 40 Pro 4G और Note 40 Pro 5G वेरिएंट के साथ एंट्री-लेवल Infinix Note 40 भी शामिल होगा। श्रृंखला का शिखर, Note 40 Pro + 5G अद्वितीय प्रदर्शन और अत्याधुनिक सुविधाओं का वादा करता है.
Infinix Note 40 5G में AI Active Halo Light फीचर
आपको बता दे Infinix Note 40 5G सीरीज में कंपनी ने AI Active Halo Light फीचर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली ऐसी स्मार्टफोन सीरीज होगी जिसमें यह फीचर आ रहा है. कंपनी के मुताबिक Active Halo AI फीचर्स मिलेंगे. यह वाइस कमांड सपोर्ट के साथ आती है इसके साथ ही इसमें यूजर्स को म्यूजिक से लेकर नोटिफिकेशन आने पर लाइटिंग इफेक्ट देखने को मिलेगा. कंपनी का दावा है की इस लाइटिंग इफेक्ट को यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे.
Infinix Note 40 5G Specification
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे स्टारलिट् ब्लैक, होराइजन गोल्ड, और स्टारफाल ग्रीन कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Infinix Note 40 5G Display
Infinix Note 40 5G में 6.82 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जा सकता है, जिसमे 1080x2400px रेजोल्यूशन और 386ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा. हालाँकि Infinix Note 40 सीरीज़ के भारतीय वेरिएंट के बारे में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन वैश्विक मॉडल में 3D घुमावदार AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
Infinix Note 40 5G Camera
Infinix Note 40 5G के रियर में 108 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, पनोरमा, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Infinix Note 40 5G Battery & Charger
Infinix के इस फ़ोन में 5100mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन मात्र 52 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.
Infinix Note 40 5G RAM & Storage
Infinix के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
Infinix Note 40 5G Price In India
बात करे इसके कीमत की तो मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹23,990 से शुरू हो जाएगी.
हमने इस आर्टिकल में Infinix Note 40 5G Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.