2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date : ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी! फोर्स कंपनी ने अपनी नई 5 डोर फोर्स गुरखा का खुलासा कर दिया है। जो अपनी दमदार क्षमताओं और शानदार डिजाइन से सड़कों पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। अब कार का टीजर देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। और फोर्स कंपनी द्वारा इसके टीचर को उनकी ऑफिशियल साइट पर पब्लिश कर दिया है। आईए फोर्स गुरखा फाइव डोर गाड़ी का खुलासा करते है।
2024 Force Gurkha 5 Door Design
अगर इस फोर्स पांच डोर कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें फोर्स की गुरखा 3 डोर के अलावा इसमें अब 5 डोर में बहुत नया और अट्रॅक्टिव्ह लुक इस कार में दिया गया हैं। इस गाड़ी के आगे नया एलइडी प्रोजेक्टर हेड लाइट, नया एलइडी डीआरएल, और इसके साथ ही इसके साइड प्रोफाइल में 18 इंच के नया डुएल टोन एलॉय व्हील के साथ इसको पेश किया गया है। वही इस नई गाड़ी में पीछे की तरफ नया टेल गेट माउंट स्पेयर व्हील दिया जाने की उम्मीद है।
और इसी के साथ गाड़ी में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी कंपनी द्वारा किए गये हैं। इस गाड़ी को फोर्स गुरखा तीन डोर कार की तुलना में बहुत ज्यादा एग्रेसिव और बोर्ड लुक दिया गया हैं। और उसके साथ ही इस गाड़ी की रोड उपस्थित भी अन्य कारों से बहुत ज्यादा बेहतरीन होने की उम्मीद है।
2024 Force Gurkha 5 Door Interior And Features
इंटेरियर की बात करें तो इसमें अंदर की ओर इस गाड़ी को पुराने वेरिएंट के हिसाब से ही इसका केबिन दिया गया है उसके साथी इसके केबिन में बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं और इसमें डार्क ग्रीन थीम को अंदर की तरफ लगाए गया है। उसके साथ ही इसमें सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई है।
ग्रे थीम वाले इंटिरियर और 7 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेटमेंट सिस्टम मिल जाता है। उसके साथ ही इसमें तीन डोर फोर्स गुरखा के समान सीटिंग लेआउट के साथ इस गाड़ी को 7 सीटर 9 सीटर की कंफीग्रेशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। कुल मिलाकर नई गुरखा इंटिरियर और एक्सटेरियर दोनो मे 3 दरवाजे वाला मॉडेल जैसी ही होने वाली है और इसके अन्य फीचर में विंडो, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और एक कैमरा की सुविधा मिलने वाली है।
2024 Force Gurkha 5 Door Engine Specifications
अगर इस नई फोर्स गुरखा के इंजन की बात करें तो इसमें तीन डोर फोर्स गुरखा वाला इंजन ही दिया जाने वाला है। इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ इसको जोड़ा जाने वाला है। और यह इंजन 90 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 5 स्पीड मॅन्युअल गिअरबॉक्स मिल है 5 डोर फोर्स गुरखा कार में यह इंजन और भी ज्यादा पावर को जनरेट करने वाला है। यह मॉन्स्टर जैसी दिखने वाली गाड़ी अपने ऑफ रोडिंग के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है।
2024 Force Gurkha 5 Door Price And Rivals
5 डोर फोर्स कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमारे प्रमाण के मुताबिक इसको 16 लख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, और यह गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है।
Good morning! timesofcharcha.com
Did you know that it is possible to send proposal fully lawful? We proffer a new legitimate method of sending proposals through contact forms.
Messages sent through Communication Forms are unlikely to be marked as spam, since these messages are regarded as important.
We offer you to test our service for free.
We can deliver up to 50,000 messages to you.
The cost of sending one million messages is $59.
This message was automatically generated.
Please use the contact details below to get in touch with us.
Contact us.
Telegram – https://t.me/FeedbackFormEU
Skype live:feedbackform2019
WhatsApp +375259112693
WhatsApp https://wa.me/+375259112693
We only use chat for communication.