NoiseFit Active 2 Price in India: क्या आप कम बजट में प्रीमियम क्वालिटी का स्मार्टवाच लेने की सोच रहे है। नॉइस ने अपने नए स्मार्टवॉच NoiseFit Active 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम NoiseFit Active 2 है। यह वाच हालही में भारत में लांच हुआ है। इस स्मार्टवॉच को 3499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, इसमें IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी जाती है, वॉच में AMOLED डिस्प्ले 100+ स्पोर्ट्स मोड 150+ वॉच फेस हैं, इसमें हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं।
आप इस डिवाइस को Flipkart और gonoise.com पर खरीद सकते हैं। आइये इस वॉच के बारे मे सविस्तर जानकारी देखते है।
NoiseFit Active 2
जानी मानी स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइस ने अपने ग्राहको के लिए एक नई वॉच पेश की है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। NoiseFit Active 2 में 1.46 इंच का बड़ा डिस्प्ले और ब्लूटूथ 5.3 दिया जाता है, जिसमें गोल डायल, 10 दिनों की बैटरी लाइफ, 150+ वॉच फेस और 100+ मोड की सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें तो इस वॉच को 3500 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने इस वॉच में बहुत से हेल्थ से रिलेटेड फीचर्स भी दिए है, जिसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप पैटर्न और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर मिलता है।
NoiseFit Active 2 Price in India
बात करें NoiseFit Active 2 Price in India के बारे में तो यह वाच भारत में 09 अप्रैल 2024 को भारत में लांच हुआ है, कलर आप्शन की बात करे तो इसमे- क्लासिक ब्राउन, क्लासिक ब्लैक, विंटेज ब्राउन, कॉपर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और कॉपर ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। बात करे इसके प्राईज की तो इस स्मार्टवाच की कीमत ₹3,499 रखी गयी है।
NoiseFit Active 2 Specification
NoiseFit Active 2 में एक स्लीक और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है, जो प्रीमियम डिजाइन के साथ हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं। नॉइज का यह स्मार्टवाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आता है। इसमें आपको 1.46-इंच हाइपर विजन AMOLED डिस्प्ले हैं, जो 466 X 466 का रिजॉल्यूशन और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस वाच में 350mAh का बैटरी मिलता है, कंम्पनी का दावा है की यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 10 दिनों का बैटरी बैकअप देगा।
इस वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 150+ वॉच फेस मिलता है। हेल्थ फीचर की बात करें तो इसमें नॉइजफिट एक्टिव 2 में नॉइज हेल्थ सूट शामिल है, जो आपको हार्ट रेट, SpO2, स्लीप पैटर्न और ब्लड प्रेशर मैट्रिक्स को ट्रैक करने की अनुमति देता है।
यही नही इसमे और भी फिचर्स मिलते है। मौसम अपडेट, कैलकुलेटर और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
NoiseFit Active 2 Features
- यह स्मार्टवाच गोल आकर के साथ आता है, जिसके स्क्रीन के चारो तरफ सिलिकॉन और लेदर का स्ट्राप लगा हुआ है।
- इसमें हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, पेडोमीटर, स्लीप मोनिटर, रिमाइंडर, कैलोरी और और स्टेप काउंट सेंसर दिया जाता है।
- इसमें 350mAh लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी दिया जाता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- NoiseFit Active 2 में 1.46 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जिसमे 466 x 466px रेजोल्यूशन और 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें ऑलवेज ओं डिस्प्ले फीचर मिल जाता है ।
- इस वाच में इनबिल्ट माइक्रोफोन, वोइसे असिस्टेंट और जेस्चर कण्ट्रोल जैसे फीचर मिलते है।